RRvsMI, STAT REPORT: इस मैच में बने 12 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक-स्टोक्स ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Published - 25 Oct 2020, 07:17 PM

आईपीएल के जारी सीजन का 45 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसकी बदौलत मुकाबले में कुल 12 रिकॉर्ड बने।
मैच में बने कुल 12 शानदार रिकार्ड
1. राजस्थान रॉयल्स की मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह 12वीं जीत थी, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसने दोनों टीम को 12-12 मैच में जीत मिली, इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।
2. मुंबई इंडियंस कि यह इस सीजन की चौथी हार थी, इसी सीजन सभी टीमें कम से कम चार मैच हार चुकी हैं।
3. राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आधिकारिक रूप से आईपीएल 2020 से बाहर हो गई।
4. राजस्थान रॉयल्स की टीम की टूर्नामेंट की पांचवीं जीत थी, राजस्थान रॉयल्स इस साल 5 मैच जीतने वाली पांचवी टीम बनी।
5. बेन स्टोक्स ने मैच के दौरान एक छक्का लगाया और उनका यह छक्का इस सीजन के 123 में गेंद पर आया।
6. हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के दौरान 21 गेंद पर 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, उनके आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक था।
7. बेन स्टोक्स ने मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया।
8. बेन स्टोक्स ने इस सीजन का पांचवा शतक लगाया साथ ही वह इस सीजन शतक लगाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने।
9. आईपीएल में आखिरी 3 ओवरों में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन :
57 (14) – कोहली बनाम जीएल, 2016
52 (12) – हार्दिक पंड्या बनाम आरआर, टुडे
50 (17) – रसेल वी एमआई, 2019
10. ज्यादा बार आईपीएल में एक ओवर में 4+ छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
5 – क्रिस गेल
2 – हार्दिक पांड्या
11. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक:
17 बॉल्स – हार्दिक
17 बॉल्स – पोलार्ड
17 बॉल्स – किशन
19 बॉल्स – भज्जी
20 बॉल्स – पोलार्ड
20 बॉल्स – पोलार्ड
20 बॉल्स – हार्दिक
12. हार्दिक पांड्या :
पहली 9 बॉल्स : 8 रन
अंतिम 12 बॉल्स : 52 रन