मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला खेला जाएगा। 1 अप्रैल को मुंबई के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। जहां अब तक हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम अपनी पहली जीत नहीं खोज पाई है, वहीं राजस्थान की टीम अजेय रही है। ऐसे में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) को शिकस्त देकर अपने खाते में दो अंक का इजाफा करना चाहेगी।
पहली जीत की तलाश में होगी मुंबई इंडियंस
- नए कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में नाकाम रहे हैं। सत्र शुरू होने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन इसमें वह अब तक बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।
- दरअसल, मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में ही उसको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहला मैच में टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ, जिसमें एमआई ने 6 रन से हार झेली।
- इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर पर टीम को 31 रन बुरी तरह पछाड़ा। हार्दिक पंड्या के कुछ गलत फैसलों की वजह से टीम की हालत सीजन में बुरी नजर आ रही है।
- हालांकि, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो शिकस्त के बाद राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के खिलाफ हार्दिक पंड्या बतौर कप्तान कुछ ऐसे कदम उठाएंगे, जिससे टीम जीत का खाता खोलने में सफल रहे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को चुनौती देना होगा मुश्किल
- दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है। संजू सैमसन के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत टीम बैक टू बैक दो जीत दर्ज कर सकी।
- पहला मैच राजस्थान रॉयल्स ने 20 रन से जीता था, जबकि अपने दूसरे मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से मात दी। बल्लेबाजी में रियान पराग, संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल का बल्ला आग उगलता नजर आया है।
- वहीं, गेंदबाजी में युज़वेंद्र चहल, नंद्रे बर्गर और ट्रेंट बोल्ट ने जलवा बिखेरा है। इनके अलावा संजदीप शर्मा भी प्रभावशाली रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के इन खिलाड़ियों को चुनौती देना मुंबई के धुरंधरों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
MI vs RR: इन खिलाड़ियों की जंग लगाएगी मुकाबले में रोमांच का तड़का
रोहित शर्मा बनाम नंद्रे बर्गर
- मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) मुकाबले में रोहित शर्मा और नंद्रे बर्गर के बीच जंग देखने को मिल सकती है। राजस्थान के इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन सीजन में अच्छा रहा है, जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से कुछ खास पारियां देखने को नहीं मिली है। ऐसे में वह नंद्रे बर्गर के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल बनाम जसप्रीत बुमराह
- युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से क्या कमाल कर सकते हैं, इससे हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। पिछले कुछ समय में वह अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने में सफल रहे हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस के खूंखार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की रफ़्तारभरी गेंदों का सामना करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है। उन्होंने अपनी बॉलिंग से कई बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है।
युज़वेंद्र चहल बनाम टिम डेविड
- मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड के सामने अनुभवी लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल की चुनौती होगी। बड़े-बड़े छक्के-चौके जड़ने वाले टिम डेविड के लिए यूजी की गेंदबाजों का सामना करना काफी मुश्किल रहेगा। इस सीजन उन्होंने दो मैच की दो पारियों में 53 की औसत से 53 रन बनाए हैं। वहीं, युज़वेंद्र चहल टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से हैं।
MI vs RR: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
मुंबई इंडियंस (MI): रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां