New Update
MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में 11 अप्रैल को 7:30 बजे से देखा जा सकता है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
एक तरफ रोहित शर्मा, सूर्या, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी होंगे तो दूसरी तरफ विराट कोहली फॉफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है.
फैंस को मुंबई और आरसीबी के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, इस मैच से पहले पिच और मौसम (Weather and Pitch Report) का मिजाज जान लेते हैं कही बारिश तो इस मैच का मजा किरकिरा कर देगी?
मुंबई का कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- गुरूवार को वानखड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) की टीमे आमने-सामने होगी. इस मैच पहले मौसम को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
- उन्हें बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों का मैच देखने को मिलेगा.क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने की पूरी उम्मीद है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की 10 फीसद संभावनाए हैं. मैदान पर हलके फुलके बादल छाए रहेंगे.
- तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.
- वहीं 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ह्यूमिडिटी 19 प्रतिशित रहेगी. जिसके चलते खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
MI vs RCB: पिच रिपोर्ट
- मुंबई के वानखड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यह पिच बल्लेबाजो के लिए अनुकूल रहती है. जहां फैंस को जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी. जबकि गेंदबाज यहां काफी महंगे साबित हो सकते हैं.
- हालांकि, गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलती है. लेकन, बल्लेबाज पूरी तरह से मैच में हावी रहते है. इस मैदान पर 234 रनों का लक्ष्य चेज किया जा चुका है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.
कौन सी टीम पड़ सकती है भारी?
- मुंबई की टीम अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. आकंड़े भी कुछ उनके ही पक्ष में जाते दिख रहे हैं. इस मैच में मुंबई की टीम आरसीबी पर भारी पड़ सकती है.
- वहीं अगर आकड़ों की बात करें तोआईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं.
- इस दौरान मुंबई ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं.
- जबकि RCB ने इस मैदान पर कुल 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 8 जीत और 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़े: इन 2 दिग्गजों की वजह से बड़े खिलाड़ी बने वीरेंद्र सहवाग, खुद खुलासा कर हुए भावुक, VIDEO वायरल