MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI में 25 गेंदों में शतक जड़ने वाले की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs RCB: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, RCB की प्लेइंग-XI में 25 गेंदों में शतक जड़ने वाले की एंट्री

वीरवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) से टक्कर होने जा रही है। दोनों ही टीमें आईपीएल 2024 में कमजोर नजर आई है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर एमआई ने शानदार वापसी की। वहीं, आरसीबी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे की जीत उनसे रूठ गई है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद उसको बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए MI vs RCB मैच पर कब्जा कर बैंगलुरु का लक्ष्य अपने अभियान को आगे बढ़ाने का होगा। लेकिन वानखेड़े में मुंबई को चुनौती देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला। इससे पहले आइए जानते हैं MI vs RCB मैच के टॉस अपडेट के बारे में...

MI vs RCB: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी  

  • 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ंत के लिए मौजूद है।
  • लेकिन मैच शुरू होने से पहले कप्तानों को मैदान पर टॉस के लिए बुलाया गया, जिसमें जीत मुंबई इंडियंस की हुई। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी चुनी।
  • लिहाजा,  शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डालेगी। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है।

प्लेऑफ़ में बने रहने के लिए मुंबई-बैंगलुरु के लिए जीत जरूरी

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पांच मुकाबले खेलते हुए चार बार हार झेली है, जबकि इस दौरान उसके हाथ एक ही जीत लग सकी। इस प्रदर्शन के चलते टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर काबिज है।
  • हालांकि, प्लेऑफ़ में जाने के लिए आरसीबी को शानदार वापसी करनी होगी। क्योंकि उसको आईपीएल 2024 के अब नौ मुकाबले खेलने हैं। नोकआउट राउंड में जाने के लिए आरसीबी को नेट रन रेट और अंक में सुधार करना होगा।
  • दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस को भी प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए अपने शेष सभी मैच जीतने होंगे। लिहाजा, इस मैच को जीतकर ही टीमें आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।

MI vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

  • इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से विल जैक्स अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले हैं। आपको बता दें कि एंग्लिस ऑल राउंडर विल जैक्स साल 2019 में टी10 दुबई में सिर्फ 25 गेंदों में शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी थी।
  • उनके अलावा महिपाल लोमरोर और विजय कुमार वैशाक को मौका दिया गया है, ऐसे में कैमरन ग्रीन की जगह नहीं बन पाई है।
  • दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला को बाहर कर श्रेयस गोपाल को मौका दिया है।
  • मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जे, जसप्रीत बुमराह
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय कुमार वैशाक, रीस टॉप्ले, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli Rohit Sharma MI vs RCB IPL 2024 MI vs RCB IPL 2024