मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (MI vs RCB) के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में सिर्फ एक मैच मुंबई और बैंगलुरु के बीच होना है। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने इस मैदान पर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वहीं, अब टीम का लक्ष्य एक बार फिर विपक्षी टीम को मात देने का होगा। जबकि आरसीबी (MI vs RCB) अपनी दूसरी जीत की तलाश में होगी।
MI vs RCB: दिल्ली के खिलाफ की थी शानदार जीत दर्ज
- मुंबई इंडियंस ने अपना पिछला वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला था, जिसमें उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 235 रन का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया।
- रोहित शर्मा, ईशान किशन, रोमारियो शेफर्ड और टिम डेविड ने अपनी धुआंधार पारी से टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद गेराल्ड कोएट्जी और जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया।
- टूर्नामेंट में अपने आपको ताकतवर बनाने के लिए मुंबई के सीनियर खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना पड़ेगा। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दिल्ली के खिलाफ डक आउट हो गए थे।
बैंगलुरु आई है कमजोर नजर
- आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु काफी कमजोर नजर आई है। टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से विराट कोहली पर निर्भर नजर आ रहा है। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है। कैमरून ग्रीन भी बतौर ऑलराउंडर बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं।
- वहीं, गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन ने भी टीम की मुश्किलों को बढ़ाया है। तेज गेंदबाज विपक्षी टीम पर बेअसर रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नही है कि आरसीबी को मुंबई (MI vs RCB) के खिलाफ जीत दर्ज करने है तो उसको बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में सुधार करना होगा।
MI vs RCB में इन खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
विराट कोहली बनाम जसप्रीत बुमराह
- IPL में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली है। दोनों खिलाड़ियों का जब भी आमना-सामना हुआ है मुकाबला काफी रोमांचक रहा है। विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 140 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने उन्हें चार बार आउट किया है।
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद सिराज
- मोहम्मद सिराज अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को तंग कर सकते हैं। उनके पास गेंद को शुरुआती ओवर्स में स्विंग करवाने की क्षमता है। ऐसे में वह मैच (MI vs RCB) में हिटमैन को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
पिच-वेदर रिपोर्ट
- वीरवार को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। अनुमान है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे। नमी होने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि, बारिश का कोई ख़तरा नहीं है।
- वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर बैटर्स अपना जलवा बिखेर सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में स्विंग और गति मिलती है। लेकिन जैसे ही गेंद पुरानी हो जाती है तो गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल हो जाता है।
MI vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की संभवित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, वैशाख विजय कुमार।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां