मैच हाईलाइट्स: 37 चौके-21 छक्के, सूर्यकुमार ने आखिरी 15 मिनट में RCB को रुलाया, तोड़ दी प्लेऑफ़ की उम्मीद

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
मैच हाईलाइट्स: 37 चौके-21 छक्के, सूर्यकुमार ने आखिरी 15 मिनट में RCB को रुलाया, तोड़ दी प्लेऑफ़ की उम्मीद

आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के गढ़ वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की धुआंधार पारी की दम पर आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरो में मुंबई के सामने 200 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से शर्मनाक हार दी।

विराट कोहली हुए 1 रन बनाकर आउट

विराट कोहली इस मुकाबले में तेज पारी या अच्छी शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे। वह केवल पूरे मुकाबले में 4 गेंद ही खेल सके और केवल 1 रन बनाकर ही आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट पारी के पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने लिया।

अनुज रावत हुए सस्ते में आउट

विराट कोहली के आउट होने के बाद फाफ के साथ मिलकर अनुज रावत को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन, वो केवल 6 रन बनाकर ही तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर बहरडॉर्फ का शिकारर बने।

मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

ग्लेन मैक्सवेल मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे थे। उन्होंने अपना खाता चौके के साथ खोला था। वहीं उन्होंने इसके बाद मुंबई के सभी गेंदबाजो की सुताई की। इसी बीच उन्होंने पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल रन लेकर 25 गेंदो में अपना अर्धशतक जमाया। वहीं टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 104 रन रहा।

फाफ डू प्लेसिस ने पूरा किया अपना अर्धशतक

फाफ डू प्लेसिस इस सीजन में एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे है। वहीं विपाक्षी गेदंबाजो पर कोई रहम नहीं कर रहे है। इसी बीच फाफ ने पारी के 11वें ओवर में अपना अर्धशतक ठोका। उन्होंने यह अर्धशतक 30 गेंदो में जमाया। वहीं पारी के 11वें ओवर में मैक्सवेल और फाफ ने क्रिस जॉर्डन की कुटाई करते हुए 15 रन बटोरे। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 119 रन है।

ग्लेन मैक्सवेल हुए आउट

मैक्सवेल शानदार पारी खेलकर जोसन बेहनड़ॉर्फ का शिकार बने। उनका विकेट पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरी। उन्होंने 33 गेंदो में 68 रनों की पारी खेली।

लोमरोर हुए क्लीन बोल्ड

इस मुकाबले में लोमरोर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। वो इस मुकाबले में केवल 1 रन ही बनाए। वह कुमार कार्तिकेय की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 146 रन रहा।

आरसीबी ने रखा मुंबई के सामने 200 रनों का लक्ष्य

आरसीबी की टीम ने अंतिम ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने निर्धारित 20 ओवर में 200 रनों का पहाडनुमा लक्ष्य रखा।

तूफानी पारी खेल कर आउट हुए ईशान किशन

ईशान किशन इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी शानदार नजर आ रहे थे। उन्होंने अपनी विस्फोटक पारी से बेंगलूरू की टीम के गेंदबाजी लाइन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने 21 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और चार ही गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वह पारी के 5वें ओवर में वनिंदु हसरंगा का शिकार बने।

सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में खामोश ही रहा है। वह पिछले कुछ वक्त से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ भी अपनी खराब बल्लेबाजी से हर किसी को निराश किया। उन्होंने 8 गेंदो में 7 रनों की मामूली सी पारी खेली। वह भी पारी के 5वें ओवर में हसरंगा का शिकार बने।

सूर्या और नेहाल वढेरा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सूर्या और नेहाल ने एक बार फिर से मुश्किल में नजर आ रही मुंबई की टीम को संभाला। इसी बीच दोनों की लेफ्टी और राइटी बल्लेबाज ने अर्धशतकीय साझेदारी की। वही 12 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 2 विकेट के नुससान पर 124 रन रहा।

सूर्या ने जड़ा अर्धशतक

आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने महज 26 गेंदो का सामना करते हुए अपना अर्धशतक जमाया। यह उनका इस सीजन का चौथा अधशतक रहा। 15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 174 रहा। अपनी पारी में सूर्या ने कुल 35 गेंदो का सामना करते 83 रन की धमाकेदार पारी खेली।

मुंबई ने आरसीबी को 6 विकेट से दी मात

इस मुकाबले में नेहाल वढ़ेरा और सूर्या की दमदार पारी के बूते मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 21 गेंद रहते हुए 7 विकेट से शर्मनाक हार दी।