रजत पाटीदार की इस चाल ने मुंबई से छीना मैच, तिलक-हार्दिक की पारी गई बेकार, 12 रनों से जीता RCB

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) को रजत पाटीदार की आरसीबी ने 12 रन से हरा दिया है। यह एमआई की इस सीजन की चौथी हार है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
MI vs RCB IPL 2025

MI vs RCB: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई को रोमांचक मैच में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान पंड्या के हक में नहीं गया और आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 221 रनों का विशालकाय स्कोर टांग दिया था। 222 रनों का पीछा करने उतनी मुंबई 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने इस हार को टालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके।

हार्दिक-तिलक की पारी गई बेकारHardik And Tilak

222 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रियान रिकल्टन भी 17 के स्कोर पर ही आउट हो गए। एक समय पर मुंबई का स्कोर 97 पर चार विकेट हो गया था, लेकिन यहां से हार्दिक पंड्या की हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी और तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी ने पूरे मैच को मुंबई के पक्ष में मोड़ने की कोशिश जरूर की थी, लेकिन अंत में आकर वह मैच का अंत करने में असफल रहे। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली, तो वहीं, तिलक वर्मा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों पर 89 रन जोड़े, लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके।

कप्तान की चाल ने किया कमाल

आरसीबी के गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया और पिछड़े मैच में आरसीबी को एक बार फिर वापसी करवाई। इस मैच में कप्तान रजत पाटीदार ने बड़ी चालाकी से अपने 3 गेंदबाजों से 18/19 ओवर करवाया। जिसमें भुवी ने 18वें ओवर में तिलक को चलता किया तो 19वें में जोश हेजलवुड ने हार्दिक पंड्या को आउट किया। यही मुंबई के ताबूत में आखिरी कील साबित हुई। वहीं, पारी का अंतिम ओवर डालने आए क्रुणाल पंड्या ने आखिरी में 19 रन का बचाव कर लिया। 

विराट-पाटीदार ने खेली धमाकेदार पारी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी (MI vs RCB) की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 91 रन की मजबूत साझेदारी की। पडिक्कल के आउट होने के बाद नंबर चार पर उतरे कप्तान रजत पाटीदार ने तेजी से रन बनाना शुरू किया। हालांकि, 42 गेंदों पर 67 रन बनाकर विराट कोहली पवेलियन लौट गए।

इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन भी बिना खाते खोले चलते बने। लगातार दो विकेट गिरने के बावजूद पाटीदार ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया और इसमें उनका साथ विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने निभाया। जहां पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रन की कप्तानी पारी खेली, तो वहीं, जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर तूफानी 40 रन बनाए, जिसके दम पर आरसीबी (MI vs RCB) पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 221 रन लगाने में सफल रही।

नहीं चली एमआई की गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस (MI vs RCB) के कप्तान हार्दिक पंड्या का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया है। हालांकि, ट्रेंट बोल्ड ने एमआई को पहले ओवर में सफलता दिला दी थी, लेकिन इसके बाद एमआई के गेंदबाज मैच में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए। बोल्ट इस मैच में सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर में 57 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। वहीं, कप्तान पंड्या ने चार ओवर में 45 रन लुटा कर दो विकेट चटकाए थे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे, लेकिन वह एक भी सफलता अर्जित नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने एक दूसरे की ली मौज, बीच पिच में खड़े होकर चला बैंटर

ये भी पढ़ें- "अबे क्या कर रहा है", रजत पाटीदार का ये शॉट देखकर विराट कोहली के उड़ गए होश, दिया करोड़ों रुपये का रिएक्श

Rohit Sharma Virat Kohli IPL 2025 MI vs RCB