33 चौके-26 छक्के, बुमराह के पंजे के बाद ईशान-सूर्या का कोहराम, वानखेड़े का मैदान बना RCB का शमशान, 93 गेंदों में चेज हुए 197 रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MI vs RCB Highlights: बुमराह के पंजे के बाद ईशान-सूर्या का कोहराम, वानखेड़े का मैदान बना RCB का शमशान, मुंबई ने 7 विकेटों से रौंदा

MI vs RCB Highlights: 11 अप्रैल को मुंबई इंडियस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मेहमान आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता पेश किया. आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि मैच को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम करते हुए सीज़न में दूसरी जीत दर्ज की. मैच काफी मज़ेदार था ऐसे में आईए डालते हैं मैच की हाइलाइट्स पर एक नज़र...

MI vs RCB Highlights: आरसीबी- 196/8

 1 से 6 ओवर|| आरसीबी/ 44-2

  • जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी को पहला झटका दिया. उन्होंने खतकरनाक फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को अपना निशाना बनाया, विराट 9 गेंद में 3 रन बनाकर पेवलियन लौट गए थे.
  • आकाश मधवाल ने 3.4 ओवर में आरसीबी की ओर से इस सीज़न पहला मैच खेल रहे विल जैक्स को पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 6 गेंद में 8 रनों की पारी खी थी.

7 से 15 ओवर|| आरसीबी/ 130-4

  • 11.3 ओवर में ग्रेलाड कोएत्ज़ी ने रजत पाटीदार को पवेलियन लौटा दिया था. हालांकि वे अपना बाखूबी कर चुके थे. उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 26 गेंद में 50 रन बनाए.
  • खराब फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच में अपना खाता नहीं खोल सके. उन्हें 12.2 ओवर में श्रेयस गोपाल ने आउट कर डग आउट लौटा दिया. उन्होंने 4 गेंद में 0 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| आरसीबी/ 196/8

  • जसप्रीत बुमराह ने 16.4 ओवर में एक और बड़ी मछली जाल में फंसाई. इस बार उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पवेलियन लौटा दिया. हालांकि फाफ अपना काम बाखूबी कर चुके थे. उन्होंने 40 गेंद में 61 रनों का योगदान दिया.
  • 16.5 ओवर में बुमराह ने एक और विकेट अपने नाम किया. उन्होंने लोमरोर को पहली ही गेंद पर आउट किया.
  • 18.4 ओवर में बुमराह ने सौरव चौहान को 9 रनों पर चलता किया. इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने  विजय कुमार वैषाक को 0 रनों पर पवेलियन की राह दिखा दी.
  • हालांकि इसके बाद आरसीबी ने एक भी विकेट नहीं खोया. आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने धुंआधार पारी खेली और नाबाद रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में आकाश मधवाल को निशाना बनाया और 19 रन जोड़ दिए. कार्तिक के बल्ले से इस मैच में 23 गेंद में 53 रनों की पारी निकली.

MI vs RCB Highlights: मुंबई- 199/3

1 से  6 ओवर|| आरसीबी- 72/0

  • रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई.
  • पांचवे और छठे ओवर में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. पांचवे ओवर में दोनों बल्लेबाज़ ने मोहम्मद सिराज ने  23 रन जोड़ दिए. जबकि 6वें ओवर में दोनों ने मैक्सवेल को भी अपना निशाना बनाया और 17 रन जड़ दिए.

7 से 15 ओवर|| आरसीबी- 188/3

  • 8.5 ओवर में आकाशद दीप ने मुंबई को पहला झटका दिया. उन्होंने खतरनाक दिख रहे मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ ईशान किशन को आउट कर दिया. उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की पारी खेली थी.
  • 10.4 ओवर में सूर्यकुमार यादव ने प्वॉइंट की दिशा में करारा शॉट खेला. कैच पकड़ने गए ग्लेन मैक्सवेल को हाथ में ज़बरदस्त चोट लगी और उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा.
  • 11.2 ओवर में विल जैक्स ने रोहित शर्मा को आउट कर दिया. रोहित ने 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 24 गेंद में 38 रन बनाए.
  • 12वें ओवर में सूर्या और हार्दिक ने 12 रन जोड़े, जबकि 13 वें ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बना दिए.
  • 13.3 ओवर में विजय कुमार विषक ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया. उन्होंने 19 गेंद में 52 रनों की पारी खेली.

15 से 15.3 ओवर|| आरसीबी-199/3

15.3 ओवर में ही आरसीबी ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. हार्दिक पंड्या ने 6 गेंद में 21 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने 10 गेंद में 16 रन बनाकर मुंबई को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक

Faf Du Plessis RCB vs MI MI vs RCB IPL 2024 MI vs RCB Highlights