MI vs PBKS: सूर्या की चमक पड़ी फीकी, ग्रीन की धुंआधार पारी गई बर्बाद, आखिरी ओवर में अर्श ने मुंबई के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
MI vs PBKS: सूर्या की चमक पड़ी फीकी, ग्रीन की धुंआधार पारी गई बर्बाद, आखिरी ओवर में अर्श ने मुंबई के जबड़े से छीनी हारी हुई बाजी

MI vs PBKS: आईपीएल 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले सैम कुर्रन एंड कम्पनी की टीम के पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेशक पंजाब की खराब शुरूआत हुई। लेकिन, बाद में सैम कुर्रन और हरप्रीत भाटिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मुंबई की टीम के गेंदबाजो की धज्जियां उड़ा दी। कुर्रन और हरप्रीत के बीच 92 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। दोनों की आतिशी साझेदारी के बूते पंजाब की टीम ने हिटमैन एंड कम्पनी के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई की टीम केवल 201 रन ही बना सकी। पंजाब ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हराया।

MI vs PBKS: सैम कुर्रन और हरप्रीत ने खेली गजब की पारी

अर्जुन तेंदुलकर

मैच की शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी असरदार साबित हो रहा है। शुरू में मैथ्यू शॉट का विकेट 18 रनों पर गिरने से ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम अब बैकफूट पर आ जाएगी। लेकिन, अथर्व तायडे और प्रभसिमरन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को संभाला। हालांकि, प्रभसिमरन,तायडे और लिविंगस्टोन के 10 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद मुंबई ने एक बार फिर से मैच में वापसी की। इसके बाद मैदान पर आए हरप्रीत बरार और कप्तान सैम कुर्रन की आक्रामक पारी ने मैच में एक नहीं जान डाल दी।

हरप्रीत 28 गेंदो में 41 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुर्रन ने 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 26 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। दोनों वहीं अंत में जितेश शर्मा ने 357 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 7 गेंदो में 25 रनों की पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत पंजाब ने हिटमैन एंड कम्पनी के सामने 215 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा।

MI vs PBKS: अंतिम ओवर्स में हुई मुंबई के गेंदबाजो की धुनाई

publive-image

मुंबई के गेंदबाजो ने पंजाब किंग्स पर पावरप्ले में कमाल का दवाब बनाया हुआ था। मुंबई को पहली सफलता पारी के तीसरे ही ओवर में मिल गई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कुछ हद तक रनों पर अंकुश लगा के रखा हुआ था। लेकिन, अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में आए 31 रनों ने मैच का रूख ही बदल दिया। मुंबई की तरफ से सबसे मंहगे गेंदबाज 3 ओवर में 48 रन देकर अर्जुन रहे। हालांकि, इस दजौरान उन्हें एक सफलता जरूर मिली। इसके अलावा सबसे ज्यादा 2-2 विकेट स्पिनर गेंदबाज पीयुष चावला और तेज गेंदबाज ग्रीन को मिली। वहीं 1-1 बेहरनडॉर्फ और आर्चर को मिली।

रोहित शर्मा और कैमरून ग्रीन ने दिलाई गजब शुरूआत

MI vs PBKS Match Highlights

मुंबई का पहला विकेट लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 8 रन के स्कोर पर गिरा। ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर आए कैमरून ग्रीन और रोहित शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ही खिलाड़ियों ने पंजाब के गेंदबाजी क्रम की जमकर धुनाई की। हालांकि, इस दौरान रोहित शर्मा अपने अर्थशतक से केवल 6 रन से चूक गए और 44 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन का शिकार बने।

अर्शदीप सिंह ने दिलाई पंजाब को 13 रन से जीत

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अपनी बल्ले से शक्तिप्रदर्शन किया। उन्होंने आते ही अपनी अतरंगी स्टाइल में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। हालांकि, उनकी शानदार पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 13 रनो से जीता। अर्शदीप सिंह ने अतिंम ओवर में शानदार गेंदबाजी की और मुंबई के तिलक वर्मा और नेहाल बढ़ेरा को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की तरफ भेजा। अर्शदीप ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट चटकाए। मुंबई की टीम 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना सकी।

Rohit Sharma रोहित शर्मा Sam Curran Suryakumar Yadav Arshdeep Singh MI vs PBKS IPL 2023 सैम कुर्रन