VIDEO: हार के करीब टीम को देख गुस्से से चीखे-चिल्लाए नेथन एलिस, शाहरूख-लिविंगस्टोन पर निकाला जमकर गुस्सा, वायरल हुई घटना

Published - 23 Apr 2023, 06:18 AM

VIDEO: हार के करीब टीम को देख गुस्से से चीखे-चिल्लाए नेथन एलिस, शाहरूख-लिविंगस्टोन पर निकाला जमकर गु...

नेथन एलिस: पांच बार की खिताबी चैंपियन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में आमने सामने थी. जहां पंजाब किंग्स ने मुकाबले को 13 रन से अपने नाम कर लिया. पंजाब ने इस मैच में दमदार बल्लेबाज़ी के अलावा घातक गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई को उसके घर में ही रौंद दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक अच्छा टोटल खड़ा किया और बाद में पंजाब के के गेंदबाज़ों ने बचा हुआ काम पूरा कर दिया. मैच के बीच में पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ नेथन एलिस (Nathan Ellis Viral Video) अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वारल हो गई.

18 वें ओवर में भड़क उठे नेथन एलिस

दरअसल पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ नेथन एलिस (Nathan Ellis) टीम की और से 18वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल पर मुंबई के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. मुंबई को 7 गेंद में 18 रनों की दरकार थी. तिलक गेंद पर तेज़ प्रहार करते हैं लेकिन गेंद सीमा रेखा के पार नहीं पहुंच पाती और पंजाब के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान इसे रोकने के चक्कर में आपस में ही टकरा जाते हैं और लेट लतीफ फील्डिंग से चार रन भी बचा लेते हैं.

लेकिन वह इस दौरान मुंबई को दो रन लेने से नहीं रोक पाते. जिसके बाद नेथन एलिस दोनों ही खिलाड़ियों पर भड़क उठते हैं, और जो-जोर से लाइव मैच में ही चीखने-चिल्लाने लगते हैं. इस पूरी घटना को आप खुद इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं, जिसमे नेथन एलिस दोनों से कमऑन कहते हुए नज़र आते हैं.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1650012095705157632?s=20

सैम करन की तूफानी पारी

दरअसल मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने अपना भरपूर दम खम दिखाया. कप्तान सैम करन इस मैच में 29 गेंद में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 55 रन की पारी खेली. जिसके बाद पंजाब किंग्स ने 8 विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की लेकिन वह इस मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सके. लेकिन अपने आखिरी ओवर में नेथन एलिस (Nathan Ellis) टीम के सीनियर खिलाड़ी पर भड़क उठे और जमकर खरी खोटी सुनाई.

सैम करन बने प्लेयर ऑफ द मैच

दरअसल इस मुकाबले में आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन, नियामित कप्तान शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने बल्ले से आतिशी पारी खेली और पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया. पंजाब के लिए पिछले कुछ मैच से सैम अपने बल्ले से फ्लॉप साबित हो रहे थे. लेकिन मुंबई के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया.वहीं नेथन एलिस ने अपने चार ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर 1 विकेट झटे

यह भी पढ़ें: VIDEO: ईशान किशन में आई धोनी की आत्मा, पलक झपकते ही बिखेर दी लिविंगस्टोन की गिल्लियां, फुर्ती देख बल्लेबाज भी रह गया दंग

Tagged:

IPL 2023 Shahrukh Khan MI vs PBKS liam livingstone Nathan Ellis PBKS vs MI