मैच जिताने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर पर गिरेगी गाज, रोहित शर्मा पंजाब को रौंदने के लिए कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
MI vs PBKS: मैच जिताने के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर पर गिरेगी गाज, रोहित शर्मा पंजाब को रौंदने के लिए कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव

MI vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में 22 अप्रैल को आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS ) के बीच मुकाबला खेले जाने वाला है। मुंबई की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी वहीं पंजाब की कमान एक बार फिर से शिखर धवन के संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

मुंबई की सीज़न की शुरुआत पिछले हर साल की तरफ इस साल भी खराब रही लेकिन लगातार तीन जीत के साथ टीम आत्म विश्वास से भरी नजर आ रही है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पहुंचने के लिए एमआई इस मुकाबले में भी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में चलिए नजर डालते है मुंबई इंडियन्स की संभावित प्लेइंग 11 पर।

MI vs PBKS: सलामी जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-image

गुजरात के खिलाफ मुंबई की टीम की सलामी जोड़ी में एक बार फिर रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम के लिए तेज़ी से रन बनाते हुए नज़र आ सकते है। मुंबई को जीत के लिए रोहित से एक बड़ी पारी की उम्मीद जरुर होगी। रोहित के जोड़ीदार के तौर पर ईशान किशन पिछले मुकाबलों से आपको अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए नजर आने वाले है। अभी तक ईशान किशन सिर्फ एक बड़ी पारी खेल सके है और ऐसे में उन पर अपनी कीमत को सही साबित करने का भी दबाव रहेगा।

MI vs PBKS: मिडिल आर्डर में ये होंगे बदलाव

publive-image

मुंबई इंडियन्स बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव करते हुए कैमरून ग्रीन को सूर्यकुमार यादव के ऊपर तव्वजो देते हुए नंबर तीन पर भेज सकती है। पिछले मैच में ग्रीन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी जिसके बाद उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। नंबर चार पर इस आईपीएल सीज़न में अभी तक फ्लॉप साबित हुए सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी के लिए सिरज पर उतरते हुए नजर आयेंगे।

सूर्या का बल्ला रनों के लिए संघर्ष कर रहा है लेकिन पंजाब के खिलाफ उम्मीद है की वो अपनी फॉर्म प्राप्त कर पाएंगे। नंबर पांच पर मुंबई के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तिलक वर्मा एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते है। पिछले मैच में भी उन्होंने टीम के लिए अहम योगदान दिया था।

नंबर 6 पर टीम डेविड फिर से तेज़ी से रन बनाते हुए नजर आयेंगे और उम्मीद यही है की पिछले मुकाबले की ही तरह वो पंजाब के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई देंगे। नंबर 7 पर एक बार फिर से पिछले मुकाबले में अपना डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर टीम के लिए एक मैच विनर आलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। पिछले मैच में उन्होंने आखरी ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी कर टीम के मैच जीतने में अच्छा योगदान दिया था।

MI vs PBKS: कुछ ऐसा रहेगा टीम का गेंदबाज़ी आक्रमण

publive-image

टीम की गेंदबाज़ी की बात करे तो एक बार फिर से मुंबई इंडियन्स की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जेसन बेहरेनडोर्फ के हाथों में नजर आ सकती है। जोफ्रा चोट के चलते टीम से बाहर है तो उनकी नामौजूदगी में जेसन पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा टीम में रिले मेरेडिथ (इम्पैक्ट प्लेयर) और ग्रीन भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी टीम किसी तेज़ गेंदबाज़ को टीम से जोड़ सकते है। स्पिन के मामले में पिछले मुकाबले की ही तरह पियूष चावला और ऋतिक शौकीन नज़र आ सकते है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वडेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, रिले मेरेडिथ (इम्पैक्ट प्लेयर)

रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव MI vs PBKS IPL 2023