MI vs PBKS: हार के बाद भी कप्तानी करने उतरे सैम कर्रन, टॉस जीतकर रोहित ने चुनी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs PBKS

MI vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद पंजाब किंग्स का सामना लय में नजर आ रही रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है। सीजन की शुरुआत में बैक टू बैक दो हार का मुंह देखने के बाद मुंबई की पलट ने पलटवार कर दिया है। दूसरी ओर पंजाब की टीम अपनी फ़ॉर्म खोज रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाली ये भिड़ंत काफ़ी रोमांचक होने वाली है। वहीं, मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। जिसके बाद मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

MI vs PBKS: मुंबई ने चुनी गेंदबाज़ी

MI vs PBKS

इंडियन प्रीमियर लीग 2023  का 30वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (MI vs PBKS) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। पंजाब इस संस्करण के छह मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से तीन में उसने जीत का स्वाद चखा और तीन गंवाए। दूसरी ओर एमआई ने बैक टू बैक दो मैच हार जाने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई है। लिहाजा, मुंबई को उसी घर में चुनौती देना पंजाब के लिए आसान नहीं होगा।

लेकिन अभियान में वापसी करने के लिए पीबीकेएस को वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला ये मैक किसी भी हाल में जीतना होगा।  ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला ये मुकाबला काफ़ी रोमांचक होगा। हालांकि, क्लैश शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और सैम करन टॉस के लिए मैदान पर आए। जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो मुंबई के पक्ष में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

MI vs PBKS मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

MI vs PBKS

पंजाब किंग्स : अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, नेथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ़्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

Rohit Sharma MI vs PBKS IPL 2023 MI vs PBKS 2023