MI vs LSG: टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने चुनी गेंदबाजी, लखनऊ की प्लेइंग-XI से बाहर हुए आवेश खान
Published - 24 Apr 2022, 01:39 PM

IPL 2022 का 37वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले में मुंबई एक बार फिर अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। इतना ही नहीं यदि रोहित शर्मा की टीम आज यदि नहीं जीत पाती है, तो वह प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। हालांकि इस मैच में जब सिक्का उछला, तो हिटमैन के पक्ष में गिरा और रोहित ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
Toss जीतकर मुंबई इंडियंस ने चुनी गेंदबाजी
#MumbaiIndians have won the toss and they will bowl first against #LSG.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2022
Live - https://t.co/O75DgQTVj0 #LSGvMI #TATAIPL pic.twitter.com/zRC7D5jyNe
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है। एक ओर मुंबई है, जिसकी जीत का खाता अब तक खुला नहीं है। वहीं लखनऊ की टीम के खाते में 8 अंक जमा हैं। ऐसे में मुंबई पूरी कोशिश करेगी की आज पहली जीत दर्ज करे और प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखे।
इस मैच में जब सिक्का उछला, तो मुंबई इंडियंस के पक्ष में ही गिरा। जहां, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप अब इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी। मुंबई टीम ने प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह मोहसिन खान को मौका मिला है। असल में आवेश को निगिल्स की प्रॉब्लम है, इसलिए उन्हें आराम दिया गया।
कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
Tagged:
IPL 2022 MI VS LSG 2022