MI vs LSG: मुंबई इंडियंस की लगातार छठी शर्मनाक हार, लखनऊ ने 18 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Lucknow Super Giants won by 18 runs

शनिवार, 16 अप्रैल को डबल हैडर का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला गया. ये मुकाबले जहां ब्लू आर्मी के लिए करो या मरो वाला था तो वहीं केएल राहुल की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहती थी. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया था. निर्णय के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य सेट किया था. जिसके जवाब में उतरी ब्लू आर्मी को 18 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

केएल की शतकीय पारी की बदौलत एलएसजी ने दिया था 199 रन का लक्ष्य

lucknow super giant set 199 runs against MI

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरूआत भले ही धीमी रही. लेकिन, पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच 52 रन की साझेदारी हुई. फैबियन एलन ने टीम को पहली ब्रेक थ्रू दिलाई और इस जोड़ी पर ब्रेक लगाते हुए 24 रन पर डी कॉक को पवेलियन भेजा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आए और उनसे एक बेहतरीन पारी की दरकार थी. लोगों की उम्मीद पर पांडे लगभग खरे उतरे और 29 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच संपन्न हुए इस मैच में 38 रन बनाकर मनीष पांडे का विकेट तो गिर गया. लेकिन, एक छोर संभाले केएल राहुल खड़े हुए थे. अपने आईपीएल के इस 100वें मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9 चौकों और 5 छक्कों बदौलत 103 रन की लाजवाब नाबाद पारी खेली. वहीं दीपक हुड्डा ने 15 मार्कस स्टोयनिश ने 10 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 1 रन बनाई. कप्तानी की पारी के बदौलत लखनऊ ने जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य खड़ा किया था.

बेहद खराब रही मुंबई टीम की शुरूआत

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच हुए इस मैच में 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा एक बार फिर खराब रही. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 6 रन बनाकर आवेश खान का शिकार बने. यहां से युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस और ईशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी पनप ही रही थी कि ब्रेविस 31 रन बनाकर आउट हो गए.

सूर्यकुमार यादव से खास उम्मीदे थीं इसी बीच ईशान किशन सिर्फ 13 रन की पारी खेलकर विकेट गंवा बैठे. वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा 26 रन बनाकर होल्डर का शिकार हो गए. जबकि सूर्यकुमार यादव भी 37 रन बनाकर अपना महत्वपूर्ण विकेट गंवा बैठे. इतना ही नहीं अंत में किरोना पोलार्ड और फैबियन एलन के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी. लेकिन, इस पर ब्रेक आवेश ने लगाया.

मुंबई की लगातार छठी हार, लखनऊ ने 8 से जीता रोमांच मैच

 Lucknow Super Giants won by 18 runs

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच हुए इस उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने कई शानदार शॉट जड़े. लेकिन, टीम को पहली जीत नहीं दिला सके. जयदेव उनादकट ताबड़तोड़ 14 रन बनाए और आखिर में रनआउट हो गए. इस मैच में मुंबई को लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं लखनऊ 199 रन के स्कोर को डिफेंड करते हुए एक बार फिर जीत की पटरी पर वापसी कर चुकी है.

IPL 2022 MI VS LSG MI VS LSG 2022