रोहित शर्मा क्यों प्लेइंग-XI से हुए बाहर, खुद कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बताई चौंकाने वाली वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित शर्मा क्यों प्लेइंग-XI से हुए बाहर, खुद कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बताई चौंकाने वाली वजह

रोहित शर्मा: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में IPL 2023 के 22 वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ उतरी मुंबई इंडियस (MI vs KKR) को बहुत बड़ा झटका लगा है. मुंबई (Mumbai Indians) के लिए ये झटका मैच के परिणाम पर असर डालने वाला हो सकता है. कोलकाता के खिलाफ मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है खुद कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने बताई है.

इस वजह से नहीं खेल रहे रोहित शर्मा

publive-image

मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा के पेट में समस्या है इसी वजह से वो प्लेइंग XI से बाहर हैं. बता दें कि सीजन की शुरुआत में ही सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान बनाया गया था और ये भी खबर आई थी कि रोहित शर्मा कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं और उन मैचों में सूर्यकुमार यादव ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे.

पिछले मैच में रोहित रहे प्लेयर ऑफ द मैच

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी 45 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलते हुए मुंबई (Mumbai Indians) को जीत की राह पर ले आए थे. कोलकाता के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. इसलिए मैच में मुंबई को रोहित शर्मा की कमी निश्चित ही महूसस होगी.

सूर्या की कड़ी परीक्षा

publive-image

पहली बार मुंबई (Mumbai Indians) की कप्तानी, वो भी वानखेड़े में, करने जा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की मैच में कड़ी परीक्षा होने वाली है. मैच सूर्या को बतौर कप्तान अपनी प्रतिभा तो साबित करनी ही है साथ उन्हें अपनी निजी फॉर्म पर भी ध्यान देना होगा. सूर्या IPL 2023 में फ्लॉप रहे हैं और 3 मैचों में सिर्फ 16 रन बना सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह मिले मौके को वो पूरी तरह भुनाना चाहेंगे. बता दें कि मुंबई ने अपने पिछले 3 में से सिर्फ 1 मैच जीते हैं.

ये भी पढ़ें- 5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने अपनी ही घरेलू टीम को दिया धोखा, लिस्ट में रोहित-विराट जैसे बड़े नाम हैं शामिल

Rohit Sharma Mumbai Indians Suryakumar Yadav MI vs KKR IPL 2023