MI vs KKR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2023 का 22 वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई और कोलकाता दोनों के लिए ही ये मैच बेहद अहम है. मुंबई ने अपना पिछला मैच दिल्ली के खिलाफ जीता था लेकिन वो 3 मैचों में 2 गंवा चुकी है और अंक तालिका में 9 वें स्थान पर है. इसलिए कोलकाता के खिलाफ मुंबई दिल्ली के पर मिले जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी.
बात कोलकाता की करें तो 4 मैचों में 2 हार और 2 जीत के साथ वो अंक तालिका में वो 5 वें स्थान पर है. कोलकाता ने अपना पिछला मैच हैदराबाद के खिलाफ गंवाया था इसलिए मुंबई के खिलाफ कोलकाता जीत की लय में लौटना चाहेगी. हालांकि बात करें टॉस की तो मैच शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला जो मुंबई इंडियंस-केकेआर के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर रोहित की जगह कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
MI vs KKR: टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने चुनी गेंदबाजी
वानखेडे स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) और मुंबई इंडियंस के कप्तान की जगह उतरे सूर्यकुमार यादव टॉस के लिए पहुँचे. टॉस का सिक्का मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा और सूर्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वहीं नितीश राणा को बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इसके अलावा आज मुंबई इंडियंस में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. दरअसल 2 साल के लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस में अपना डेब्यू मुकाबला खेलना का मौका मिला है.
तो वहीं लगातार फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव को आज के मुकाबले में कप्तानी सौंपी गई है. जबकि रोहित शर्मा प्लेइंग-इलेवन से बाहर हैं. ऐसे में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उन्हें मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
MI vs KKR: हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक 31 मैच खेले गए हैं. इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा बहुत ही भारी रहा है. मुंबई ने 31 में से 22 मैच जीते हैं जबकि कोलकाता को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. आंकड़े पर गौर करें तो आज का मुकाबला कोलकाता के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
MI vs KKR: संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, दुआन यान्सेन, रिले मेरिडिथ.
इंपैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग XI
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर) एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.