IPL 2022: KKR या MI जानिए कौन है रवि शास्त्री की पसंदीदा टीम, खुद दिग्गज ने किया खुलासा

Published - 06 Apr 2022, 11:21 AM

IPL 2022: KKR या MI जानिए कौन है रवि शास्त्री की पसंदीदा टीम, खुद दिग्गज ने किया खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल के 14वें मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी. यह मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच बुधवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. केकेआर की टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि मुंबई की टीम को दोनों मुकाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा है. रोहित शर्मा की टीम इस मुकाबले में मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी.

Ravi Shastri ने इस टीम को बताया अपना फेवरेट

Ravi Shastri
Ravi Shastri

आईपीएल का 14वां मुकाबला कोलकाता और मुंबई के बीच 6 अप्रैल को शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपनी फेवरेट टीम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है? रवि शास्त्री ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"हां, मैं कोलकाता को पसंदीदा कहूंगा क्योंकि मुंबई ने अभी तक कोई गेम नहीं जीता है. अगर सूर्यकुमार यादव खेलते हैं तो मुकाबला और भी करीबी होगा और मुंबई इंडियंस भी जीत सकती है. देखिए, टीम जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कैसे प्लानिंग करेगी? वे सावधानी के साथ चार ओवरों में 25-26 रन बनाकर विकेट नहीं देना चाहेंगे.

दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह भी जानते हैं कि मुंबई इंडियंस का आक्रमण इतना अच्छा नहीं है, इसलिए वह सोचेंगे कि उन्हें विकेट हासिल करने हैं. ऐसे में अगर वह बहुत प्रयास करते हैं तो अच्छी टीमों को बिना विकेट खोए उनके खिलाफ रन बनाने का मौका मिलेगा."

रवि शास्त्री ने की पैट कमिंस की जमकर तारीफ

Pat Cummins-IPL 2022
Pat Cummins

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस (pat cummins) कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए है. पैट कमिंस पाकिस्तान दौरे की वजह से तीन मैच नहीं खेल पाए थे. वो इस समय अपनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज हराई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार बॉलिंग की. केकेआर कैंप में पैट कमिंस जुड़ने से कोलकाता की बॉलिंग डिपार्टमेंट को मजबूती मिलेगी. वहीं पैट कमिंस को लेकर रवि शास्त्री ने कहा,

"मेरे लिए, वह दुनिया का सबसे अच्छा क्रिकेटर है. जब मैं कोच था तब भी मैं अपने सहयोगी स्टाफ को उनके बारे में बताता था. वह जो जिम्मेदारी लेता है, फिटनेस लेवल, जिस इंटेंसिटी से वह खेलता है, चाहे वह टेस्ट हो मैच हो या वनडे क्रिकेट, 200 प्रतिशत देता है."

Tagged:

IPL 2022 Ravi Shastri
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर