Mumbai Indians playing XI : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं जा रहा है। मुंबई की टीम ने अभी तक चार मुकाबले खेले है। जिनमें उसे तीन मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है और एक में जीत नसीब हुई है। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी इस सीजन में बुरी तरह से फेल हो रही है। टीम के दो धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर के टीम में नहीं खेलने से टीम की कमर ही टूटती जा रही है।
इस टीम का कोई भी खिलाड़ी कप्तान रोहित के भरोसे पर नहीं उतर पा रहा है। वहीं इस टीम का अगला मुकाबला रविवार यानी 16 अप्रैल को 2 बार खिताब जीत चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से होने वाला है। यह मुकाबला मुंबई के हॉमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम पर ही खेला जाने वाला है। ऐसे में फैंस की तादाद और माहौल दोनों ही मुंबई के पक्ष में झुकता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि, इसके बावजूद भी हिटमैन इस मुकाबले को जीत का भरकस प्रयास करने वाले है और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन (Mumbai Indians playing XI ) के साथ मैदान पर उतरने वाले है।
Mumbai Indians playing XI : ओपनिंग में बदलाव संभव नहीं
दोनों ही धाकड़ बल्लेबाज जिस तरह के खेल के लिए जाने जाते है उस प्रकार के प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। हालांकि, पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धुआंधार शुरूआत दिलाई थी। वहीं दोननों के बीच 77 रनों की कमाल की शुरूआत हुई थी। ऐसे में ओपनिंग में बदलाब तो नहीं देखा जाने वाला है। यही दोनों खिलाड़ी ओपनिंग की शुरूआत कर सकते है।
Mumbai Indians playing XI : 17.25 करोड़ का खिलाड़ी होगा बाहर
मुंबई इंडियंस की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को आईपीएल ऑक्शन 2023 में 17.25 की करोड रूपये की बाहरी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। लेकिन, वह उम्मीद के मुताबिक ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे है। उन्होंने खेले अब तक 4 मैचो में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को निराश ही किया है। वहीं उनके स्थान पर विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में खिलाया जा सकता है।
Mumbai Indians playing XI : आर्चर या अर्जुन तेंदुलकर किसे चुनेंगे रोहित शर्मा
जोफ्रा आर्चर अपनी चोट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकबले में खेल नहीं पाए थे। हालांकि, उनकी कमी टीम को इस मैच में बेहद खली थी। लेकिन, अभी तय नहीं हो सका है कि वह इस मैच के लिए कितने फिट है। वहीं इस मैच में पिछले सीजन से डगआउट में बैठ कर सीट गरम कर रहे अर्जुन तेंदुलकर को मौका मिलेगा या नहीं इस बात की भी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। इस युवा ऑलराउंडर ने अभी तक आईपीएल में अपना पर्दापरण मुकाबला नहीं खेला है।
Mumbai Indians playing XI
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ