MI vs KKR: आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबाल मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई को 5 बार खिताब जीताने वाले कप्तान रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली। हालांकि, हिटमैन इम्पैक्ट प्लेयर के ओपनिंग के लिए मैदान पर आए थे।
सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान नितीश राणा को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। केकेआर की टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी के बूते निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। 186 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से जीता।
MI vs KKR: वेंकटेश अय्यर ने ठोका शतक
केकेआर की टीम की शुरूआत पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन 11 रन के स्कोर पर शून्य रन बनाकर कैच आउट हुए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान नितीश राणा भी इस मैच में अपनी खराब पारी से टीम मैनेजमेंट को शर्मिंदा करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, क्रीज पर मौंजूद वेंकटेश अय्यर ने अपनी आतिशी पारी से अकेले ही मुंबई के गेंदबाजी क्रम की जमकर खबर ली।
उन्होंने मैदान का एक भी कोना नहीं छोड़ा जहां अय्यर ने याव एंड कम्पनी की सुताई नहीं की। उन्होंने अकेले ही अपने दम पर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। अय्यर ने 51 गेंदो का सामना करते हुए 104 रनों की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और कुल 9 गगनचुंबी छक्के जड़े। इसके अलावा अंत के ओवर्स में आकर आंद्रे रसेल ने 20 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 185 रन बनाए।
MI vs KKR: मुंबई के गेंदबाजो की सुस्त गेंदबाजी
पहले गेंदबाजी करचते हुए शुरू के पहले पावरप्ले में मुंबई की गेदंबाजी लाईन अप 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे। लेकिन, इसी बीच वेंकटेश अय्यर के बल्ले से रनों का सिलसिला लगातार चलता रहा था। शुरू के 6 ओवर में मुंबई की ने 57 रन खर्च किए थे। हालांकि, इसके बाद 8वें ओवर में ऋतिक शौकीन को जरूर नितीश राणा के रूप में सफलता मिली। लेकिन, इसके बाद अय्यर ने सभी गेंदबाजो की कुटाई की। हालांकि, मुंबई की टीम रिंकू सिंह को बड़े शॉट खेलने से रोकने में जरूर कामयाब रही।
लेकिन, दूसरे छोर से अय्यर ने कुटाई जारी रखते हुए अपना आईपीएल का पहला शतक पूरा किया। यादव एंड कम्पनी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट ऋतिक शौकीन को मिली। इसके अलावा 1-1 विकेट पीयुष चावला, रिली मेरेथिथ और डुअन यानसेन को मिली। हालांकि, यानसेन इस मैच में मुंबई के सबसे महंगे गेंदबाज भी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए। उनकी इस मैच में सबसे ज्यादा पिटाई देखने को मिली।
मुंबई ने जीता 5 विकेट से मुकाबला
मुंबई की ीम ने 186 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 17.4 ओवर में हासिल किया। मुंबई की टीम इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने के लिए एक अलग सोच के साथ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी थी। जहां टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी के साथ टीम को एक बेहतरीन शुरूआत दिलाई।
लेकिन, इस मैच में मुंबई की जीत में सबसे बड़ा योगदान फॉर्म में वापसी कर रहे मिस्टर 360 डिग्री सूर्या कुमार का रहा। उन्होंने महज 25 गेंदो का सामना करते हुए 43 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं अंत में जीत टिम डेविड की तूफानी बल्लेबाजी ने दिलाई। उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन की पारी खेली। मुंबई ने इस मुकाबले में केकेआर की टीम को 5 विकेट से मात दी।