आईपीएल 2021 यानि क्रिकेट का महाकुंभ शुरु हो चुका है। इस बार न्यूट्रल वेन्यूज पर खेले जा रहे मैचों में किसी भी टीम को होम एडवांटेज नहीं मिल रहा है, जिसके चलते मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो रहे हैं। अब टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। तो आइए मैच से पहले आपको मैच से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारी देते हैं।
आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी KKR
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 में अपने सफर की शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से मात दी। इस मैच में नितीश राणा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया था, जहां राणा ने कमाल का फॉर्म दिखाया, जिसके बाद यकीनन अब KKR के कप्तान मोर्गन इस सलामी जोड़ी को बरकरार रखने की ओर देखेंगे।
वहीं राहुल त्रिपाठी भी लाजवाब दिखे। मुंबई के साथ खेले जाने वाले अगले मैच में इयोन मोर्गन की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। पहले मैच में जहां, बल्लेबाज फॉर्म में दिखे, वहीं टीम के गेंदबाज भी बेहतरीन लय में दिखे, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा पर दूसरे मैच में भी सभी की निगाहें टिकी होंगी।
मुंबई इंडियंस करना चाहेगी जीत के साथ वापसी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ खेले गए IPL 2021 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस टीम की यही कहानी रही है कि पहला मैच हारने के बाद ये दूसरे मैच में मजबूती के साथ वापसी करती है और इस बार भी ऐसा होना लगभग तय ही है।
मुंबई की टीम तीनों क्षेत्रों में पूरी तरह से मैच जीतने के लिए तैयार है और वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतकर जीत का खाता खोलने को देखेंगे। इस मैच में क्विंटन डी कॉक भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकेंगे, क्योंकि उनका क्वारेंटीन पूरा हो चुका है। वहीं रोहित शर्मा, ईशान किशन के अलावा विस्फोटक मध्य क्रम मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए बेताब होगा। साथ ही जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी इकाई भी आक्रमण के लिए तैयार रहेगी।
यहां देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।
हैड टू हैड
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 21 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, तो वहीं केकेआर की टीम सिर्फ 6 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। हैड टू हैड देखने से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि केकेआर की टीम पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर मैदान पर उतरेगी।
कैसा रहेगा पिच का हाल?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2021 का पांचवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मैच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद होगी, जैसा हमने पिछले मैच में देखा ही था, जब चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने आईं थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम का पलड़ा भारी होगा और वह फील्डिंग का फैसला करेगी, क्योंकि वहां दूसरी पारी के दौरान ओस मैच पलटने वाला फैक्टर साबित होता है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईपीएल 2021 का पांचवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। मुंबई में 13 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश होने की बिलकुल संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि मैच बिना किसी बाधा के खेला जा सकेगा।
तापमान 37 से 28 डिग्री रहेगी, ह्यूमिडिटी 40 % होगी तो वहीं हवा 23 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स : नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, शाकिब उल हसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण।
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मार्को जोनसन, जसप्रीत बुमराह।