"इतनी खुशी तो 5 बार ट्रॉफी जीतने पर नहीं हुई...", अर्जुन तेंदुलकर को लंबे इंतजार के बाद मिला डेब्यू, तो फैंस ने मीम्स के जरिए दी बधाई

Published - 16 Apr 2023, 10:32 AM

"इतनी खुशी तो 5 बार ट्रॉफी जीतने पर नहीं हुई...", अर्जुन तेंदुलकर को लंबे इंतजार के बाद मिला डेब्यू,...

Arjun Tendulkar Debut: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकबाला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मुंबई ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. दोनों टीम इस मुकाबले को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी. इस मैच में खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है. कोलकाता के खिलाफ उन्हें अंतिम ग्यारह में देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी भी जाहिर कर रहे हैं.

लंबे समय से कर रहे थे इंतेज़ार

गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पिछले तीन साल से मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा है लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल रही थी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले बड़ा फैसला लिया और अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया. देखना दिलचस्प होगा की अर्जुन इस मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं. बता दें कि अर्जुन ने इस साल घरेलू क्रिकेट में गोवा की ओर से खेलते हुए शतक भी जमाया था.

फैंस दे रहे हैं बधाई

अर्जुन तेंदुलकर के साथ साथ उनके फैंस का भी इंतेज़ार खत्म हो गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर अर्जुन के फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैंस इस खबर के आते ही काफी उत्साहित है और उम्मीद लगा रहे हैं कि अर्जुन अपने पहले मैच में यदगार पारी के साथ शुरुआत करें. टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में तबीयत ठीक न होने की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा रहें हैं.

अर्जुन तेंदुलकर को लेकर फैंस दे रहे हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/iwebtechno/status/1647541501071687681?s=20

https://twitter.com/Sindh_Indus_IND/status/1647541414631469056?s=20

https://twitter.com/Cat__offi/status/1647541349166592000?s=20

यह भी पढ़ें: IPL: यश दयाल नहीं बल्कि यह 3 गेंदबाज़ एक ओवर में दे चुके हैं सबसे ज्यादा रन, एक का तो बर्बाद हो गया करियर

Tagged:

IPL 2023 Arjun Tendulkar Mumbai Indians MI vs KKR KKR VS MI Arjun Tendulkar Debut