23 चौके 15 छक्के, 12 साल के वनवास के बाद कोलकाता ने मुंबई को वानखेड़े में चटाई धूल, हार्दिक की पलटन को 24 रन से मिली शर्मनाक हार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
MI vs KKR Highlights

MI vs KKR Highlights: शुक्रवार 3 मई को आईपीएल 2024 में मैच नंबर 51 मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और केकेआर को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर 10 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना सकी, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया. उनके अलावा एमआई का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका और मुकाबला 24 रनों से गंवाना पड़ा.

MI vs KKR Highlights: केकेआर-169/10

1 से 6 ओवर|| केकेआर 57/4

  • पहले ओवर की चौथी गेंद पर नुवान तुषारा ने केकेआर को पहला झटका दिया. उन्होंने फ्लिप साल्ट को 5 रनों पर चलता किया.
  • नुवान तुषारा को दूसरी सफलता मिली. इस बार उन्होंने अंगकृष रघुवंशी को निशाना बनाया. वे 6 गेंद में 13 रन बनाकर चलते बने.
  • तुषारा ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई को तीसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर को 6 रनों पर चलता किया.
  • 4.4 ओवर में सुनील नारायण 8 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे.उन्हें हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाया.

MI vs KKR Highlights: 6 से 15 ओवर|| केकेआर- 128/5

  • रिंकू सिंह भी इस मैच में खासा कमाल नहीं कर सके और वे 6.1 ओवर में पियूष चावला का शिकार बने. उन्होंने 8 गेंद में 9 रन बनाए.
  • इसके बाद मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और केकेआर के लिए अहम योगदान निभाया.

15 से 20 ओवर|| केकेआर- 169/10

  • हार्दिक पंड्या ने मनीष पांडे को 16.2 ओवर में आउट किया. मनीष ने अच्छी पारी खेली और 42 रन बनाए.
  • 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर रसल रन आउट हो गए. नुवान तुषारा और हार्दिक पंड्या ने मिलकर उन्हें आउट कर दिया.
  • जसप्रीत बुमराह को पहली सफलता 17.4 ओवर में मिली. उन्होंने रमनदीप सिंह को आउट कर दिया.
  • 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही जस्सी ने अपनी खतरनाक यॉर्कर से मिचेल स्टार्क को क्लीन बोल्ड कर दिया. उन्होंने 2 गेंद में 0 रन बनाए.
  • 19.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने वेंकटेश अय्यर को क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 52 गेंद में 70 रनों की दमदार पारी खेली.

MI vs KKR Highlights: MI vs KKR Highlights: मुंबई- 145/10

1 से 6 ओवर|| एमआई- 46/3

  • 1.4 ओवर में मुंबई को पहला झटका लगा. खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन 7 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें स्टार्क ने आउट किया.
  • मुंबई के लिए वापसी कर रहे नमनधीर वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में फंसे. नमन 4.1 ओवर में 11 गेंद में 11 रन बनाकर चलते बने.
  • रोहित भी इस मैच में खासा प्रभावित नहीं कर सके. सुनील नारायण ने अपनी फिरकी गेंदबाज़ी में हिटमैन को 5.5 ओवर में 11 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.

7 से 15 ओवर|| एमआई- 119/6

  • वरुण चक्रवर्ती ने 8.4 ओवर में शानदार फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा को आउट कर दिया. उन्होंने 4 रन बनाए.
  • सुनील नारायण ने 10.5 ओवर में नेहाल वढेरा को आउट किया. उन्होंने 6 रन बनाए.
  • आंद्रे रसल ने 11.2 ओवर में हार्दिक पंड्या को आउट कर दिया. उन्होंने 3 गेंद में 1 रन बनाए.

15 से 20 ओवर|| एमआई- 145/10

  • 15.3 ओवर में सूर्यकुमार यादव खराब शॉट मारकर आउट हुए. उन्हें रसल ने अपने जाल में फंसाया. सूर्या ने 35 गेंद में 56 रनों की पारी खेली
  • 18.2 ओवर में मिचेल स्टार्क ने टिम डेविड को आउट कर दिया. उन्होंने 20 गेंद में 24 रन बनाए.
  • मिचेल स्टार्क ने 18.3 ओवर में एक और सफलता केकेआर को दिलाई. पियूष चावला पहली ही गेंद पर 0 रन बनाकर चलते बने
  • 18.5 ओवर में केकेआर ने मुकाबला24 रनों से अपने नाम कर लिया. स्टार्क ने आखिरी विकेट कोएत्ज़ी के रूप में लिया. उन्होंने 8 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम

KKR VS MI MI vs KKR IPL 2024 MI vs KKR Highlights