रोहित शर्मा के हाथों डेब्यू कैप पहन भावुक हुए अर्जुन तेंदुलकर, तो पूरी टीम और परिवार ने ऐसे बढ़ाया हौसला, वायरल हुई VIDEO

Published - 16 Apr 2023, 11:53 AM

रोहित शर्मा के हाथों डेब्यू कैप पहन भावुक हुए अर्जुन तेंदुलकर, तो पूरी टीम और परिवार ने ऐसे बढ़ाया ह...

Arjun Tendulkar: आज का दिन तेंदुलकर फैमली के लिए काफी खास है. क्योंकि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू (Debut) करने का मौका मिल गया है. इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं. फैंस भी लंबे समय से अर्जुन के डेब्यू का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका यह इंतजार खत्म हो चुका है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद अर्जुन तेंदुलकर का ये इंतजार खत्म करते हुए उन्हें डेब्यू कैप पहनाई. जिसके बाद वो काफी भावुक भी दिखे. इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं.

रोहित शर्मा ने खुद पहनाई अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू कैप

Arjun Tendulkar Debut,

आईपीएल का 21 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स (MI vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्लेइंग-11 में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को शामिल किया है.

इस खास मौके पर रोहित ने अर्जुन को डेब्यू कैप सौंपी तो वो काफी भावुक नजर आए. ऐसे में टीम के सभी सदस्यों ने तालियों की गडगड़ाहड से इस युवा खिलाड़ी का अभिवादन किया. बता दें कि उन्हें इस मैच में अरशद खान की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है जो इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं.

कप्तान ने पहले ओवर में अर्जुन को थमाई गेंद

Image

आईपीएल में खेलना हर किसी युवा खिलाड़ी का सपना होता है. इस टूर्नामेंट में खेलकर खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में दावेदारी पेश करने का पूरा मौका है. पिछले 2 सीजन से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने पर गेंदबादी कर रहे थे लेकिन साल2023 में उन्हे केकेआर खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिल गया है.

कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू मैच में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पहले ओवर गेंद थमाई, वहीं अर्जुन भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. अगर वह इस मैच में खिलाफती गेदंबाजी करने में सफल रहते हैं तो वह अपने फैंस के सामने हीरो बन सकते हैं.

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर मचा हाहाकार, वीरेंद्र सहवाग ने वार्नर-शॉ को नहीं इन्हें माना शर्मनाक हार का जिम्मेदार

Tagged:

Rohit Sharma IPL 2023 Arjun Tendulkar MI vs KKR Arjun Tendulkar Debut