अर्जुन तेंदुलकर पर LIVE मैच में फूट पड़ा वढेरा का गुस्सा, भरे स्टेडियम में किया जमकर जलील, वायरल हुआ चौंकाने वाला VIDEO

Published - 26 Apr 2023, 08:12 AM

अर्जुन तेंदुलकर पर LIVE मैच में फूट पड़ा वढेरा का गुस्सा, भरे स्टेडियम में किया जमकर जलील, वायरल हुआ...

अर्जुन तेंदुलकर: गुजरात टाइटंस ने बीती रात खेले गए मुकाबले में मुबई इंडियंस को बुरी तरह रौंद दिया. गुजरात ने मैच में अपनी बल्लेबाज़ी के साथ-साथ शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश किया जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस को 55 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर में पहली बार बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दिए. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान एक बड़ा कांड कर दिया. जिसके बाद मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज़ नेहाल वढेरा उनके उपर बीच मैदान पर ही भड़क उठे.

नेहाल वढेरा ने अर्जुन तेंदुलकर को दिखाई आंखें

नेहाल वढेरा ने अर्जुन तेंदुलकर को दिखाई आंखें

दरअसल इस मैच में मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा कर रही थी. टीम के सभी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. नेहार वढेरा और अर्जुन तेंदुलकर क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. इसी बीच नेहाल वढेरा तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा की गेंद पर हिट करने का प्रयास करते हैं और गेंद का संपर्क ठीक से नहीं होता है. नॉन स्ट्राइक पर खड़े अर्जुन तेंदुलकर रन भागना चाहते थे लेकिन नेहाल वढेरा के मना करने के बावजूद भी अर्जुन रन भाग जाते हैं और बाद में फिर नेहाल को भी रन भागना पड़ता है. अर्जुन की इस हरकत के बाद नेहाल काफी गुस्से में नज़र आते हैं. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

https://twitter.com/sachhikhabars/status/1650920075871031296?s=20

अर्जुन ने करियर का जड़ा पहला छक्का

अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने 2 ओवर के स्पेल में 9 रन खर्च कर 1 विकेट भी चटकाया. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान आखिरी ओवर में तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा की पहली गेंद पर ही शानदार छक्का जड़ दिया और इस शॉट की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हालांकि बाद में मोहित ने अपने छक्के का बदला भी ले लिया और अर्जुन तेंदुलकर को आखिरी ओवर में अपना शिकार बनाया.

नेहाल ने भी दिखाया बल्ले का दम

सीज़न का पहला मैच मुंबई इंडियंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेल रही थी. इस मैच में नेहाल वढेरा ने करण शर्मा की गेद पर दर्शनिय शॉट खेलकर गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया था. गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में भी नेहाल ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 21 गेंद में 3 छक्का और 3 चौके की मदद से 40 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की.

यह भी पढ़ें: पिता ने बेचे जूते-चप्पल, बेटे को बनाया क्रिकेटर, अब उसी खिलाड़ी ने खोली हार्दिक पांड्या की किस्मत

Tagged:

IPL 2023 Arjun Tendulkar MI vs GT sachin tendulkar Nehal Wadhera