''चतुर होना और चु@#या होने पर...'', दीपक चाहर को 20वां ओवर देकर हारी मुंबई इंडियंस, GT से मिली हार पर फैंस ले लगा दी क्लास

Published - 07 May 2025, 01:07 AM | Updated - 07 May 2025, 01:08 AM

''चतुर होना और चु@#या होने पर अंतर होता है'', MI vs GT: दीपक चाहर को ओवर देकर मुंबई ने अपने पैरो पर खुद मारी कुल्हाड़ी, GT से मिली हार के फैंस ले लगा दी क्लास
''चतुर होना और चु@#या होने पर अंतर होता है'', MI vs GT: दीपक चाहर को ओवर देकर मुंबई ने अपने पैरो पर खुद मारी कुल्हाड़ी, GT से मिली हार के फैंस ले लगा दी क्लास

MI vs GT : आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 155 रनों बनाए. लेकिन. 18वें ओवर के बाद मैच में बारिश ने दस्तक दी. मैच 12: 25 का शुरु होना था. लेकिन, मैच गीली आउटफिल्ड के चलते चालू नहीं हो सका और 19 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य मिला.

वहीं डकवर्थ लुईस के चलते गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 15 रनों का लक्ष्य मिला. राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएट्जी क्रिज पर मौजूद थे. जिन्होंने दीपक चाहर के ओवर में करारा प्रहार करते हुए गुजरात को जीत दहलीज पार करा दी. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस फैंस के निशाने पर आ गई. MI की हार के बाद सोशल मीडिया फैंस ने एक्स पर अपने गुस्से का खुलकर इजहार किया.

MI vs GT : गुजरात ने मुंबई को मुंबई रोमांचक मैच में दी शिकस्त

आईपीएल 2025 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का करने के लिए आमंत्रित किया. मुंबई इंडियंस को शुरुआत काफी धमाकेदार मिली, 10 ओवर्स में लगभग 100 रन बना लिए थे. लेकिन, अंतिम 10 ओवर्स में गुजरात की टीम ने जबरदस्त वापसी और निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई को 155 रनों पर रोक दिया.

बता दें कि विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका. रोहित शर्मा 2, रिकल्टेन 2 रन ही बना सके. वहीं टॉप ऑर्डर के बाद मध्य क्रम में ,तिलक वर्मा हार्दिक पांड्या और नमनधीर सस्ते में आउट हो गए.वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुतरात ने इस मैच को 4 विकेट से जीत लिया. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शुभमन गिल ने समझदारी दिखाई.

पि्च पर समय लिया. जोखिम लेने से बिल्कुल दूरे रहे. गिल की 46 में गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. गिल ने गुजरात की जीत नींव रख दी. वहीं अंत में जीत के लिए 6 गेदों में 15 रन चाहिए थे. क्रीज पर राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएट्जी ने 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मुंबई को हारने पर मजबूर कर दिया. हार के बाद फैंस ने MI ks खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

https://twitter.com/GaurangBhardwa1/status/1919831834310963530

https://twitter.com/Tiger143_/status/1919833381904462010

https://twitter.com/Ashsay_/status/1919833215985914234

https://twitter.com/sagarlohatkar/status/1919833165260095569

https://twitter.com/clutchgod018/status/1919833160939966497

https://twitter.com/kevalvyangy/status/1919833116832674167

https://twitter.com/chixsposting/status/1919832618322866296

https://twitter.com/kxone8/status/1919834000740278783

यह भी पढ़े: VIDEO: अपने से 13 साल छोटे खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा, छोटी सी गलती पर दी मां-बहन की गालियां

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.