''मेरी नो बॉल...'' गुजरात टाइटंस से हार के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने दिया बड़ा बयान, खुद को बताया दोषी

Published - 07 May 2025, 01:17 AM

Hardik Pandya 1

MI vs GT: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुकाबले में हार्दिक एंड कंपनी को जीटी से 3 विकेट की रोमांचक हार का सामना करना पड़ा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबलों को अंत 19 ओवर का कर दिया गया था, जिसके बाद जीटी (MI vs GT) को जीत के लिए एक ओवर में 15 रन की जरूरत थी। जीटी ने गेराल्ड कोएट्जी की धमाकेदार पारी की बदौलत यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, लगातार 6 मुकाबले जीतकर आ रही मुंबई को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि...।

उन्होंने संघर्ष जारी रखा - हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya Statment

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI vs GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनाए थे, जिसके बाद दूसरी पारी के दौरान बारिश आने के बाद मुकाबले को 19 ओवर का कर दिया गया था तो जीटी को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य दिया गया। हालांकि, एक समय मुंबई मुकाबले में काफी आगे लग रही थी, लेकिन अंत के ओवर में मैच गंवा बैठी। जीटी (MI vs GT) के खिलाफ इस सीजन की दूसरी हार झेलने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि..

''गेंदबाजों को श्रेय जाना चाहिए उन्होंने अंत तक संघर्ष जारी रखा। हालांकि, हम जीत नहीं सके। इस मुकाबले में जो कैच छुटा उसने हमें वास्तव नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन नो बॉल, मेरी नो बॉल और यहां तक ​​कि आखिरी ओवर में, टी20 में, यह एक अपराध है और अक्सर ऐसा होता है कि यह आपको परेशान करता है। खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में अपना 120 प्रतिशतक दिया। लेकिन इसके बाद भी हम जीत नहीं सके। बारिश आती रही, रुकती रही और फिर शुरू हो गई। हालांकि, हम अंत तक खेल खेलना चाहते थे जिसमें हम कामयाब रहे।''

हमें और रन बनाने चाहिए थे- हार्दिक पंड्या

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs GT) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स की जोड़ी ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, लेकिन सूर्या के आउट होने के बाद मुंबई का मिडिल ऑर्डर एक दम से ध्वस्त हो गया। हालांकि, कॉर्बिन बॉश की शानदार 27 रन की पारी की बदौलत मुंबई (MI vs GT) 155 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। मगर यह जीत के लिए पर्याप्त लक्ष्य नहीं था। मुकाबले में दो अंक गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने लक्ष्य को लेकर कहा कि...

''हमने जो स्कोर बनाया था उसके साथ हमने अच्छी लड़ाई लड़ी। कई बार हम खेल से बाहर हो गए थे, लेकिन हमने एक समूह के रूप में हमने प्रयास किया। यह मार्जिन का खेल था। यह निश्चित रूप से 150 रन वाला खेल नहीं था। यहां पर कम से कम 175 रन हमें बनाने चाहिए थे, जिससे हम कम से कम 20-25-30 रन से पीछे रह गए।''

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के विकेट पर इस खूबसूरत हसीना की अटक गई सांसे, सलमान खान से है खास रिश्ता, VIDEO वायरल

ये भी पढ़ें- VIDEO: अपने से 13 साल छोटे खिलाड़ी पर भड़के रोहित शर्मा, छोटी सी गलती पर दी मां-बहन की गालियां

Tagged:

IPL 2025 MI vs GT hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.