MI vs GT: गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा पर बड़ा फैसला, इन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाएंगे हार्दिक पंड्या

Published - 05 May 2025, 05:27 PM | Updated - 05 May 2025, 05:28 PM

Mumbai Indian IPL 2025

MI Predicated Playing XI: मंगलवार 6 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 56वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस ने बैक टू बैक 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसके बाद वह अंक तालिका में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। अब कप्तान हार्दिक की नजर गुजरात टाइटंस को वानखेड़े स्टेडियम में हराकर 16 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचने पर होगी। इस मुकाबले को लिए एमआई (MI vs GT) टीम प्रबंधन अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन को मैदान पर उतार सकती है, जिसका खुलासा हो चुका है।

रोहित-रियान की हिट जोड़ी

Ryan Rickelton And Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन की सुपर हिट जोड़ी टीम को लगभग हर मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं। शुरुआती मुकाबलों में फेल होने के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर लय में लौटते दिख रहे हैं, जिसका फायदा मुंबई इंडियंस को मिल रहा है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकल्टन एमआई के लिए बैक टू बैक दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। पिछले मैच में रिकल्टन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन की शानदार पारी खेली थी तो रोहित और रिकल्टन ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी भी की थी जिसका फायदा एमआई को राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में मिला था। वहीं, सूर्यकुमार यादव एमआई के लिए लगातार रन बना रहे हैं, जिसके बाद उम्मीद होगी कि वह गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम दो जीत दिलाने में अहम योगदान दें।

गेंदबाजी ढाह रही है कहर

मुंबई इंडियंस (MI vs GT) की लगातार 5 जीतों में जितना अहम योगदान बल्लेबाजों का रहा है उतना ही योगदान मुंबई के गेंदबाजों ने भी दिया है। शुरुआत में दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी पावर प्ले में लगातार विकेट चटका रहे हैं तो मध्य ओवर में कर्ण शर्मा, हार्दिक पंड्या और कोर्बिन बॉश की तिकड़ी विरोधी टीम को रन बनाने से रोक रही है। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न सिर्फ पावर प्ले में धमाल मचा रहे हैं बल्कि डेथ ओवर में भी शानदार और किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, जिसके कारण मुंबई विरोधी टीम को डेथ ओवर में कम से कम रन बनाने दे रही है। ओवर ऑल मुंबई की गेंदबाजी शानदार लय में प्रदर्शन कर रही है।

गुजरात से लेंगे बदला!

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहले भी मुंबई इंडियंस (MI vs GT) का सामना गुजरात टाइटंस से हो चुका है। उस समय शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था लेकिन इस बार गुजरात को मुंबई के गढ़ वानखेड़ें स्टेडियम में खेलना है जहां पर एमआई को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। वहीं, एमआई (MI vs GT) इस सीजन मिली जीटी से हार का बदला भी इस मुकाबले में लेना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बौश, दीपक चहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

इम्पैक्ट प्लेयर- कर्ण शर्मा।

ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने IPL 2025 फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी, इन दोनों टीमों को बताया फाइनलिस्ट

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: IPL 2025 के बीच Sourav Ganguly ने रची बड़ी साजिश, KKR के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को किया अपनी टीम में शामिल!

Tagged:

IPL 2025 MI vs GT Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.