मैच हाईलाइट्स: 38 चौके-24 छक्के, IPL का पैसा वसूल मुकाबला, सूर्या-राशिद ने बल्ले से जमाया रंग, तो मुंबई की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
MI vs GT Match Highlights: IPL का पैसा वसूल मुकाबला, सूर्या-राशिद ने बल्ले से जमाया रंग, मुंबई की जीत में चमका 20 लाख का खिलाड़ी

MI vs GT: आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानेखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार शुरूआत दिलाई।

हालांकि, इस टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजी के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव  और विष्णु विनोद ने पारी को मजबूत स्कोर तक पहुंचा। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 219 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 191 रन ही बना सकी और मुंबई ने इस मुकाबले को 27 रनों से जीता।

MI vs GT: पावरप्ले में रोहित और किशन ने दिलाई मजबूत शुरूआत

publive-image

मुंबई की तरफ से एक बार फिर से मुकाबले में ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले ही ओवर से गुजरात के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। वहीं पावरप्ले में मुंबई का शिकार बिना विकेट गवाएं 61 रन रहा।

मुंबई का पहला विकेट गिरा

रोहित शर्मा गुजरात के खिलाफ बल्ले से शानदार दिख रहे थे। उन्होंने मोहित शर्मा के पहले ही ओवर  में उनकी कुटाई करना शुरू कर दी। हालांकि, वो अपनी बेहतरीन खेल को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। वह पारी के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर राशिद खान की गेंद पर राहुल तेवतिया के हाथ में अपना कैच थमा बैठे। रोहित ने आउट होने से पहले 18 गेंदो में 29 रनों की पारी खेली।

MI vs GT: राशिद खान को मिली दूसरी सफलता

राशिद खान इस ओवर में विकेट लेने के इरादे लेकर आए थे। उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर हिटमैन को आउट करन के बाद ईशआन किशन को इसी ओवर की 5वीं गेद एलबीडब्लू कर पवेलियन की तरफ भेजा। किशन 20 गेंदो में 31 रन बनाकर आउट हुए।

नहीं चला नेहाल वढ़ेरा का बल्ला

मुंबई की टीम को नया स्टार खिलाड़ी मिल चुका है। नेहाल वढ़ेरा गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले 2 लगातार अर्धशतक जमा चुके है। हालांकि, उनका बल्ला जीटी के खिलाफ मुकाबले में नहीं चल सका। वह 7 गेंदो में 15 रन बनाकर राशिद खान का तीसरा शिकार  बने। मुंबई का स्कोर 9 ओवर में 88 रन रहा।

MI vs GT: सूर्या के अर्धशतक की बदौलत 150 के पार पहुंची एमआई

Hardik Pandya Hardik Pandya

सूर्या मुंबई की तरफ से मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए थे। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने गुजरात के खिलाफ मुकाबले को मिलाकर अब तक कुल 5 अर्धशतक जमा दिए। वहीं 16 ओवर में मुंबई ने 153 रनों का स्कोर खड़ा किया।

अच्छी पारी खेल कर आउट हुए विष्णु विनोद

विष्णु विनोद और सुर्यकुमार ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी जमाई। वहीं उन्होंने समय-समय पर छक्के चौको की लगातार बरसात भी की। वहीं वह पारी को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहित शर्मा का शिकार बने। उन्होंने 20 गेंदा का सामना करते हुए 2चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रनों की कमाल की पारी खेली।

MI vs GT: सस्ते में आउट हुए टिम डेविड

विनोद के आउट होने के बाद पारी को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की सारी जिम्मेदारी टिम डेविड के कंधो पर थी। लेकिन, वो भी इस मुकाबले में कमाल किए आउट हो गए। वह राशिद खान के चौथे ओवर में उनका चौथा स्कोर बने। वह 5 रन बनाकर आउट हुए।

MI vs GT: मुंबई ने बनाए 218 रन

publive-image

मुंबई इंडियंस के मिस्टर 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने पारी के आखिरी बॉल पर छक्का जड़ कर अपना शतक पूरा किया। वहीं इश छक्के के साथ ही मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में गुजरात के सामने 219 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

गुजरात की खराब शुरूआत

publive-image

इतने बड़े पहाड़मुमा लक्ष्य का पीछा करने  उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या क्रमश 2 और 4 रन बनाकर पारी के तीसरे ओवर में ही पवेलियन की तरफ चलते बने। टीम का स्कोर 3 ओवर में केवल 12 रन रहा।

शुभमन गिल हुए क्लीन बोल्ड

शुुभमन गिल इस मैच में अच्छी पारी खेले बिना ही पवेलियन लौटे। उन्होंने केवल 6 रनों का ही योगदान दिया। इससे पहले वो मुंबई की गेंदबाजी क्रम का डट कर सामना नहीं कर पा रहे थे। और पारी के 4 ओवर की 5वीं गेंद पर आकाश माधवाल का शिकार बने।

चावला ने लिया विजय शंकर का विकेट

पूरे सीजन में चावला भी कमाल की लय में नजर आए है। उनके बल्ले से दो तूफानी अर्धसशतक भी देखने को मिले है। वह अस मुकाबले में भी अच्छे शॉट् खेल रहे थे। लेकिन, चावला की जादुई स्पिनर गेंदबाजी ने उन्हें चारो खाने चित्त कर के पटक दिया। उन्होंने 14 गेंदो का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

10 ओवर के बाद गुजरात के स्कोर 5 विकेट के नुकासन पर 82

डेविड मिलर एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। वहीं उनका साथ कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं दे पा रहा है। अभिनव मनोहर भी 2 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गुजरात का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन रहा।

डेविड मिलर नहीं खेल सके बड़ी पारी

publive-image

गुजरात के 5 विकेट जल्दी गिरने के बाद डेविड मिलर अपनी सुलझी हुई पारी से  टीम को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए थे। वहीं उन्होंने चुख बेहतरीन शॉट्स भी जमाए। हालांकि, मिलर पारी के 12वे ओवर में आकाश ने उन्हें एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन के बाहर भेजा। उन्होंने 26 गेंदो का सामना करते हुए 41 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद अगले ही ओवर में राहुल तेवितिया पीयुष चावला का शिकार हो गए। तेवतिया ने 14 रनों की पारी खेली। 14 ओवर के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए।

राशिद खान की पारी गई बेकार, गुजरात को मिली 27 रनो से करारी हार

राशिद खान ने इस पारी में 32 गेंदो का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 10 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। हालांकि, इस मुकाबले को राशिद की तूफानी पारी नहीं दिला पाई। मुंबई ने गुजरात को 27 रनों से हराया।

Rohit Sharma hardik pandya Suryakumar Yadav MI vs GT IPL 2023