MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आखिरी पढ़ाव की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट केए 55 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, 12 मई को मौजूदा संस्करण का 57वां मैच खेला जाएगा। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। जहां मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।
प्लेऑफ़ का टिकट पाने के लिए हार्दिक पांड्या नेड़ कंपनी के लिए ये मैच बहुत अहम है। इसलिए कप्तान मुकाबले अपने नाम करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। लिहाजा,दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है। चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि GT की प्लेइंग-11 कैसी होगी?
MI vs GT: सलामी जोड़ी
गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने के लिए ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी आ सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले गए मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया था। साहा और गिल के बल्ले से एक जबरदस्त पारी देखने को मिली। साहा ने 43 गेंदों पर 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि शुभमन 94 रनों पर नाबाद रहें थे। इसके अलावा दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 142 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी। इसलिए एक बार फिर ये जोड़ी बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक
GT के मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस का मध्यक्रम अब तक ठीक-ठाक प्रदर्शन करता नजर आया है। हालांकि, टीम के पास इस क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और अभिनव मनोहर जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
इन सभी बल्लेबाजों ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वहीं, हार्दिक के बल्ले से भी रन देखने को मिल रहे हैं। इनके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए कप्तान के पास डेविड मिलर और राहुल तेवतिया का विकल्प है। मिलर ने अपने आक्रमक शॉट्स ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।
ऐसा हो सकता है GT का गेंदबाजी क्रम
मुंबई इंडियंस (MI vs GT) के खिलाफ़ गेंदबाज़ी के लिए कप्तान राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.पर भरोसा जता सकते हैं। नूर, राशिद, मोहित और मोहम्मद शमी अच्छी लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच अहमद और शर्मा ने अब तक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
दोनों ही गेंदबाज बल्लेबाजों पर काल बनकर टूट रहे हैं। वहीं, मोहित ने पिछले मैच में चार विकेट हासिल की थी। इसके अलावा खुद कप्तान हार्दिक पांड्या को तेज़ गेंदबाज़ी में महारथ हासिल है। वह मुश्किल समय में टीम के लिए अहम विकेट निकालते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर
मुंबई के खिलाफ ये हो सकती है GT की संभावित-XI
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी