सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर भड़के फैंस, राशिद खान को बताया असली हकदार, ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

author-image
Nishant Kumar
New Update
सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर भड़के फैंस, राशिद खान को बताया असली हकदार, ट्विटर पर जाहिर किया गुस्सा

सूर्यकुमार यादव : इंडियन प्रीमियर लीग के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थीं। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टेबल टॉपर गुजरात की टीम को 27 रन से हरा दिया। मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. सूर्य ने इस मैच में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

लेकिन सूर्या इस प्लेयर ऑफ द मैच के लायक नहीं थे। बल्कि इस प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार कोई और था। अब सोचिए इतनी शानदार पारी खेलने के बाद भी सूर्या इस अवॉर्ड के हकदार क्यों नहीं थे। तो चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला...

राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता

MI vs GT: Twitterati Calls Rashid Khan Their Man of the Match After All-round Show Against Mumbai Indians
दरअसल, इस मैच में गुजरात टाइटंस को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन उनकी टीम के राशिद खान ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया और वह इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार थे। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने पहले गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। वह मैच के दौरान सबसे किफायती गेंदबाज रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अपने बल्ले से ऐतिहासिक पारी खेली। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने 32 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 10 छक्के लगाए।

सोशल मीडिया पर हुई मांग

राशिद खान के इस हरफनमौला खेल को देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस. बद्रीनाथ ने राशिद खान को प्लेयर ऑफ द मैच देने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए आज प्लेयर ऑफ द मैच राशिद खान हैं। उन्होंने क्या शानदार प्रदर्शन किया है।” इसके अलावा स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुनील तनेजा ने भी ट्वीट किया कि, 'अगर सूर्यकुमार यादव बेमिसाल थे तो राशिद खान अविश्वसनीय हैं. मेरे हिसाब से दोनों को मिलकर प्लेयर ऑफ द मैच देना चाहिए था। इस तरह कई फैंस ने रशीद खान के अविश्‍वसनीय प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने की बात कही।

इस ट्रेंड को करना चाहिए था फॉलो

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जहां हारने वाली टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला है और इस मैच में भी यही ट्रेंड फॉलो किया जाना चाहिए था। जो नहीं हुआ। ऐसे में साफ है कि सोशल मीडिया पर ये बहस लंबी हो सकती है। इसके अलावा अगर ताजा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस मैच के बाद प्लेऑफ की रेस और भी रोमांचक हो गई है। इतना ही नहीं शीर्ष टीमों के बीच पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाने की होड़ लगी हुई है। 57 मैचों के बाद भी अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।

rashid khan राशिद खान सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav GT vs MI IPL 2023