MI vs GT: बीती रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियस के बीच मैच खेला गया. टाइटंस ने इस मुकाबले को 55 रन के बड़े अंतर से जीत लिया. वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने इस मैच में काफी किफायती गेंदबाज़ी के साथ-साथ आतिशी पारी भी खेली और अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस सीज़न घातक गेंदबाज़ी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा को अर्जुन तेंदुलकर ने गगनचुंबी छक्का जड़ कर महफिल को लूट लिया. जिसकी चर्चा हर तरफ होने लगी.
अर्जुन तेंदुलकर ने दिखाया बल्लेबाज़ी का दम
दरअसल अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar Six Video) का शुमार बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर किया जाता है. लेकिन गुजरात के खिलाफ उन्होंने आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा की पहली बॉल पर ही गगनचुंबी छक्का जड़ कर महफिल लूट ली. अर्जुन का छक्का देखने के बाद मोहित शर्मा की भी आंखे खुली की खुली रह गई. अर्जुन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस छक्के देख काफी खुश हो रहे हैं. इस दौरान अर्जुन ने अपने आईपीएल करियर का पहला छक्का जड़ा.
Arjun aims BIG 🎯#GTvMI #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/cF4DZVviUm
— JioCinema (@JioCinema) April 25, 2023
लंबे समय तक किया इंतेज़ार
गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस से अपना पर्दापण करने के लिए पूरे तीन साल का इंतेज़ार करना पड़ा. केकेआर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू किया. गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो अर्जुन ने इस मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 2 ओवर के स्पेल में 9 रन खर्च कर 1 विकेट को भी अपने नाम किया. अर्जुन अब तक आईपीएल में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अपने बल्ले से 13 रन भी बना चुके हैं.
मुंबई के बल्लेबाज़ों ने किया निराश
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम ने 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने खराब प्रदर्शन करते हुए टीम की नैया को डुबा दिया. कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन भी ससते में आउट हुए. कैमरून ग्रीन ने 33 रन बनाए जबकि नेहाल वढेरा ने 21 गेंद में 3 छक्का और 3 चौके की मदद से 40 रन बनाए. हालांकि मुंबई को गुजरात के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. गुजरात की ओर से नूर अहमद ने 3 विकेट को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: “छोटी उम्र से ही ऐसा किया…”, गुजरात के लिए तूफानी पारी खेलने वाले अभिनव मनोहर बने MOM, तो घमंड में दिया ऐसा बयान