MI vs GG Highlights: कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें महिला क्रिकेट की दुनिया की रानी कहा जाता है। 9 मार्च की रात पूरी तरह से इस खिलाड़ी के नाम रही, जहां उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जाइनट्स के हर गेंदबाज की क्लास लगाते हुए सिर्फ 48 गेंदों में 95 रन की पारी खेलकर अपने दम पर मुंबई इंडियंस को नामुमकिन सी लग रही जीत दिला दी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे गतविजेता मुंबई ने 7 विकेट के साथ 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
MI vs GG Highlights: गुजरात की पारी - 190/7
गुजरात की सुस्त शुरुआत
पहले ओवर में लौरा वुलफार्ट और बेथ मूनी की सलामी जोड़ी सिर्फ 1 रन बना पाई। अबकी बार हरमनप्रीत कौर की ओर से बड़ा बदलाव करते हुए शबनम इस्माइल की जगह हेली मैथ्यूज को पहला ओवर दिया गया। जो कि कारगर साबित हुआ।
MI vs GG Highlights: तीसरे ओवर में लौरा वुलफार्ट हुईं आउट || गुजरात - 18/1
लौरा वुलफार्ट 13 रन के निजी स्कोर पर हेली मैथ्यूज का शिकार हो गईं। 5वें गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलना चाहा। लेकिन संपर्क नहीं होने के कारण क्लीन बोल्ड हो गईं।
MI vs GG Highlights: पावरप्ले के आखिरी ओवर पड़ा महंगा
मुंबई इंडियंस को 6वें ओवर में तगड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि पहली गेंद पर ही ओवरथ्रो के चलते गुजरात को 5 रन मिले। इसके बाद बेथ मूनी ने छक्का भी जड़ दिया। इस ओवर में कुल 13 आए, जिसने गुजरात को 52 रन बनाने में मदद की।
10वें ओवर में हेमलता के हत्थे चढ़ीं एमिलिया कर || गुजरात 101/1
मात्र 10वें ओवर में गुजरात ने 100 रनों का आंकड़ा पार लिया था। क्योंकि एमिलिया कर के 1 ओवर में दयालन हेमलता ने 2 चौके और 1 छक्का जड़ दिया था।
बेथ मूनी ने पूरी की फिफ्टी
11वें ओवर में बेथ मूनी ने अपनी फिफ्टी पूरी की, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया। ये लगातार उनकी दूसरी फिफ्टी थी।
MI vs GG Highlights: हेमलता-मूनी की 100 रनों की साझेदारी
12वें ओवर की दूसरी गेंद पर हेमलता और मूनी के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हुई। इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 52 गेंदे ली।
13वें ओवर में दयालन हेमलता ने छुया अर्धशतक का आंकड़ा || गुजरात - 136/1
सिर्फ 28 गेंदों में दयालन हेमलता ने भी अपनी फिफ्टी पूरी की। इस सीजन ये पहला मौका था जब उन्होंने नंबर-3 पर भेजा गया, इससे पहले उन्हें निचले क्रम में भेजा गया।
सजीवन सजना ने बेथ मूनी को किया चलता
टाइम आउट के ठीक बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर ही सजीवन सजना ने बेथ मूनी को अपना शिकार बना लिया। लेकिन तब तक गुजरात की कप्तान 35 गेंदों मीन 66 रन बनाकर अपना काम कर चुकी थी।
MI vs GG Highlights: 2 ओवर में गिरे 2 विकेट
बेथ मूनी के विकेट के बाद गुजरात ने 15वें और 16वें ओवर में क्रमश: लिचफील्ड(3) और एशले गार्डनर(1) को गंवा दिया।
दयालन हेमलता की पारी का हुआ अंत || गुजरात -163/5
17वें ओवर में दयालन हेमलता को शबनम इस्माइल ने कैच आउट करवा दिया, चौथी गेंद पर हेमलता ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच थमा दी। 40 गेंदों के भीतर उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के मारकर 74 रन बनाए।
18 गेंदों में गिरे 3 विकेट, गुजरात ने 20 ओवर में बनाए 190 रन
एक अच्छी शुरुआत के बाद गुजरात का मिडल ऑर्डर बुरी तरह से बिखर गया। 163 से 181 के बीच टीम ने 3 विकेट गंवाए, केदरिन ब्राइस और स्नेह राणा क्रमश: 7 और 1 रन का ही योगदान दे सकी। जिसके चलते संयुक्त रूप से 190 रन ही बन सके।
MI vs GG Highlights: मुंबई की पारी - 191/3
दूसरे ओवर में हेली मैथ्यूज को मिला किस्मत का साथ
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर हेली मैथ्यूज के सामने केदरिन ब्राइस गेंदबाजी कर रहीं थी। चौथी गेंद पर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट पर जा लगी लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से नहीं हिली।
MI vs GG Highlights: चौथे ओवर में हेली ने किया प्रहार
पारी के चौथे ओवर में 1 बार फिर हेली मैथ्यूज के सामने केदरिन ब्राइस आईं। इस बार हेली की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी,उन्होंने इस ओवर में 3 चौके जड़कर 13 रन बटोरे।
MI vs GG Highlights: तनुजा कंवर ने मुंबई को दिया पहला झटका || मुंबई - 55/1
पावरप्ले खत्म होने के बाद 7वें ओवर में हेली मैथ्यूज(18) के रूप में मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा। बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने के लालच में स्नेह राणा को कैच थमा दिया।
नताली सीवर ब्रन्ट का बल्ला रहा खामोश
8वें ओवर की तीसरी गेंद पर शबनम ने नताली सीवर ब्रन्ट को सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर अपना पहला ही महिला प्रीमियर लीग का मैच खेल रही शबनम ने चलता कर दिया।
यास्तिका भाटिया का टूटा दिल || मुंबई - 100/3
मुंबई की सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटीआ 14वें ओवर में 49 के स्कोर पर आउट हो गईं। टाइम आउट के ठीक बाद उन्होंने एशले गार्डनर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज को ही कैच थमा बैठी।
हरमनप्रीत कौर ने मेघना सिंह को लिया आड़े हाथ
यास्तिका भाटिया का विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला, उन्होंने इस ओवर में 1 छक्का और 2 चौके जड़कर ओवर में कुल 19 रन बटोर लिए।
MI vs GG Highlights: हरमनप्रीत कौर को मिला जीवनदान
15 वें ओवर की 5वीं गेंद पर लिचफील्ड के द्वारा एक आसान कैच टपकाने के कारण हरमनप्रीत कौर को जीवनदान मिला। उस समय मुंबई की कप्तान 29 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रही थी।
33 गेंदों में हरमनप्रीत कौर ने पूरी की फिफ्टी || मुंबई - 131/3
हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
स्नेह राणा के खिलाफ गरजीं हरमनप्रीत कौर
गुजरात के लिए 18वां बुरा सपना बनकर आया, स्नेह राणा के द्वारा डाले गए इस ओवर में हरमनप्रीत कौर ने 3 चौके और 2 छक्के जड़कर 24 रन बटोर लिए।
MI vs GG Highlights: 1 गेंद शेष रहते मुंबई की धमाकेदार जीत
हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 48 गेंदों के भीतर 95 रन की नाबाद पारी खेली, उनकी पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। आखिरी 2 ओवर में 9 रन की दरकार थी जिसे मुंबई ने 1 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें - IPL 2024 में आशीष नेहरा को 5.8 करोड़ का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, बीच सीजन दे जाएगा धोखा