MI vs DC : हार्दिक पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ सीजन की दूसरी जीत के लिए बिछाया जाल, ये 11 खिलाड़ी MI को दिलाएंगे प्लेऑफ का टिकट
Published - 20 May 2025, 05:56 PM | Updated - 21 May 2025, 05:16 PM

Table of Contents
MI vs DC: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के 3 टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है चौथी कौन सी होगी. उसका खुलासा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई के बीच खेले जाने वाले 63वें मुकाबले के बाद क्लियर हो जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के करो या मरो वाला होगा जो भी टीम जीतेगी उसके प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा.
ऐसे में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की पूरी कोशिश रहेगी कि दिल्ली को हराकर प्लऑफ में अपनी जगह पक्की की जाए. चलिए इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की संभावित- XI (MI vs DC) के बारे में जान लेते हैं.
MI vs DC : क्या हार्दिक पांड्या कर सकते हैं बदलाव ?

आईपीएल 205 के 63वें मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs DC) टीमें आमने-सामने होगी. यह मैच विशेष रूप से प्लेऑफ की योग्यता का भाग्य तय करेगा. क्योंकि दोनों टीमें प्लेऑफ में में जगह बनाने के लिए अपने दावे को मजबूत करने के लिए जीत की तलाश में होगी.
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या हार्दिक पांड्या दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग में कोई बदलाव कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई की टीम में बदलवा की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है वो सैम टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
MI vs DC : ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ओपनर के रूप में रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे है. रोहित शर्मा ने 300 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी देखने को मिली है.
इस अहम मैच में रोहित शर्मा से बड़ी उम्मीदें होगी. उनका बल्ला चलता है तो मुंबई जीत की राह आसान हो सकती है. जबकि रयान रिकेल्टन का भी प्रदर्शन कुछ ऐसा रही रहा है. इस मैच में दोनों प्लेयर्स अपनी टीम को मजूबत शुरुआत दिलाना चाहेंगे.
मध्य कर्म में इन बल्लेबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
वहीं मध्य क्रम की बात करें तो तीसरे स्थान पर विल जैक्स को देखा जा सकता है. जिन्होंने 11 मैचों में 195 रन बनाए हैं. उनका यह सीजन कोई खास रहा है. लेकिन, वो अंत के मैचों में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. जबकि चौथ नंबर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं. उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की. टीम के संकटमोटक रूप में आते हैं. जबकि तिलक वर्मा से इस मैच में रनों की दरकार रहेगी. वहीं हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर उतर सकते हैं.
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह पर होगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस (MI vs DC) की गेंदबाजी की बात करे तो काफी बैलेंस नजर आती है. उनके पास अनुभवी तेज गेंदबाजों के रूप में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह हैं जो विपक्षी टीम के दांत खट्टे करने के लिए काफी है. जबकि तीसरे गेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या अहम किरदार अदा करते हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप स्पिनर गेंदबाज करण शर्मा को देखा जा सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI : रयान रिकेल्ट (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह