MI vs DC: 5 विकेट से जीत के साथ मुंबई ने पूरी की RCB की मुराद, आखिरी मैच में हार के बाद प्लेऑफ से बाहर दिल्ली

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mumbai Indians won by 5 wickets against DC in 69 IPL 2022

MI vs DC: आईपीएल 2022 का 69वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेला गया. इस निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए कप्तान ऋषभ पंत को रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. फैसले के मुताबिक बोर्ड पर पहले स्कोर लगाने उतरी कैपिटल्स की शुरूआत बेहद खराब रही.

इस निर्धारित 20 ओवर में डीसी 7 विकेट पर सिर्फ 159 रन ही बना सकी. जीत के लिए एमआई को 160 रन जरूरत थी. जिसके जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs DC) ने 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए कैपिटल्स का खेल बिगाड़ गई.

बेहद खराब रही कैपिटल्स की शुरूआत

DC started poorly against MI in 69 IPL 2022

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच खेले गए इस रोमांचक मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसी की शुकआत बेहद खराब रही. शॉ की वापसी के बाद भी टीम की ना किस्मत बदली और ना ही सूरत बदली हुई दिखाई दी. तबियत बिगड़ने के बाद कुछ मैचों की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर होना पड़ा था. लेकिन, वापसी के बाद शॉ अपनी फॉर्म से सिर्फ जूझते हुए दिखाई दिए.

वहीं अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से चर्चा बटोर रहे डेविड वॉर्नर की भी आज एमाआई के गेंदबाजों के आगे एक भी ना चली और सिर्फ 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं मिशेल मार्श बिना खाता खोले ही गोल्डन डक का शिकार हुए. जबकि पृथ्वी शॉ 23 गेंदों पर सिर्फ 24 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. पॉवर प्ले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 3 अहम विकेट गंवाए.

पंत-पॉवेल की पारी के बदौलत जीत के लिए MI को दिया था 160/7 रन का लक्ष्य

MI was given a target of 160/7 by DC

सरफराज खान का भी बल्ला आज मुश्किल परिस्थितियों में काम नहीं आया और सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन सिधार गए. यहां से टीम का मोर्चा कप्तान ऋषभ पंत और रोवमन पॉवेल ने संभाला. दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला.

लेकिन, ऋषभ पंत फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उनकी 39 रन की इनिंग को रमनदीप सिंह ने खत्म किया. वहीं पॉवेल 43 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने और क्लीन बोल्ड हुए. अक्षर ने नाबाद 19, शार्दुल 4 और कुलदीप ने 1 रन बनाए. 20 ओवर में  दिल्ली कैपिटल्स ने 159 रन बनाए और जीत के लिए एमआई के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा.

5 विकेट से MI ने दर्ज की जीत, प्लेऑफ से हार के बाद DC का कटा पत्ता

Mumbai Indians won by 5 wkts

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच संपन्न हुए इस हाईवोल्टेज मैच में 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया और 2 रन बनाकर आउट हुए. यहां से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का साथ एबी बेबी (डेवाल्ड ब्रेविस) ने दिया. दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई. लेकिन, ईशान एक बार फिर अपना अर्धशतक लगाने से चूक गए. उनकी 48 रन की पारी पर कुलदीप यादव ने ब्रेक लगाया.

डेवाल्ड ब्रेविस ने जीवनदान मिलने के बाद 37 रन बनाए. इसके बाद तिलक वर्मा ने एक बार फिर अपना आक्रामक रूप दिखाया. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) की फिल्डिंग काफी साधारण सी रही. तिलक के साथ टिम डेविड ने अपने बल्ले से विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. लेकिन, 11 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट गए. डेथ ओवर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. तिलक आखिर में 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  लेकिन, आखिरकार मुंबई नेइस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है और कैपिटल्स इस हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. जबकि आरसीबी के रास्ते खुल गए हैं.

Rohit Sharma rishabh pant IPL 2022 MI vs DC 69 IPL 2022