वानखेड़े में दिल्ली-मुंबई की जंग, पिच क्या दिखाएगी रंग और मौसम के क्या होंगे ढंग, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs DC: वानखेड़े में दिल्ली-मुंबई की जंग, पिच क्या दिखाएगी रंग और मौसम के क्या होंगे ढंग, जानिए किसका पलड़ा होगा भारी

MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होगा. यह मैच 7 अप्रैल को को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मुंबई इंडियंस को अभी अपने सभी तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा.

जबकि दिल्ली को पिछले 4 मैचों में 1 जीत ही नसीब हुई है. दोनों टीम इस मैच को जीतने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज. कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मचा किरकिरा?

रविवार को मुंबई का कुछ ऐसा रहेगा मौसम

  • रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच में खेले जाने वाले मैच में फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों में मैच देखने को मिलेगा.क्योंकि. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की 0 फीसद संभावनाए है और मैदान पर खिली हुई धुप देखने को मिलेगी. हालांकि, अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक गिर सकता है.
  • वहीं हवाए 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 30 प्रतिशित रहेगी. जिसके चलते खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

MI vs DC: वानखेड़े पिच रिपोर्ट

  • जब दूसरी टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरती है तो कप्तान के दिमाग में सबसे पहला सवाल यही होता कि पिच कैसा रिएक्ट करेगी. यह पिच बल्लेबाजी के हिसाब से ओर पिचो से काफी डिफरेंट है.
  • वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां अधिक उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसके चलते बल्लेबाज जमकर रन बटौरते हैं. हालांकि बल्लेबाजों को शुरूआत में तोड़ा सचेत रहना होगा.
  • लेकिन, गेंद पुरानी होने के बाद आसानी से बल्ले पर आती है. जहां गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है. वानखेड़े स्टेडियम में ओस भी एक बड़ा फैक्टर होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

मुंबई अपने घर में दिल्ली को देगी मात !

  • मुंबई इस सीजन की मात्र एक ऐसी टीम है जिसे अभी तक खेले गए मैचों में जीत नसीब नहीं हुई है. फैंस नहीं टीम के खिलाड़ी भी सीजन की पहली जीत के लिए तरस गए हैं. क्या दिल्ली के खिलाफ जीत का खाता खुल पाएगा? हालांकि, आंकड़ो के हिसाब से होता दिख रहा है.
  • मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच के बीच IPL में कुल 33 मैच खेले हैं. जिसमें मुंबई की टीम ने 18 मैच जीते और 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने 15 मैच जीते और 18 मैच हार मिली है.

यह भी पढ़े: पैट कमिंस ने भारत में आकर टीम इंडिया के खिलाफ रची साजिश, T20 वर्ल्ड कप में रौंदने का बनाया मास्टर प्लान

mi vs dc IPL 2024 Weather and Pitch Report