MI vs DC: प्लेऑफ की चार टीमें हुई कंफर्म, मुंबई ने तोड़ा दिल्ली का सपना, देखें अपडेट पॉइंट्स टेबल
Published - 21 May 2025, 11:46 PM

Table of Contents
MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहली बार मुंबई इंडियंस प्लेऑफ खेलेगी तो वहीं, इस हार के बाद दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने की सपना महज सपना बनकर ही रह गया है। दिल्ली को शिकस्त देने के बाद एमआई (MI vs DC) के 16 अंक हो गए हैं जबकि वह फिलहाल चौथे स्थान पर विराजमान है। आईपीएल 2025 के 63वें मैच की समाप्ति के बाद आधिकारिक तौर पर 6 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।
टॉप चार में शामिल ये टीमें
अंक तालिका ने ताजा अपडेट के बाद गुजरात टाइटंस 12 मैच में 9 जीत और 3 हार के साथ पहले पायदान पर विराजमान हैं। गिल की कप्तानी वाली जीटी के 18 अंक हैं तो उनका नेट रन रेट 0.795 का है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आरसीबी के फिलहाल 17 अंक हैं क्योंकि उनका एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ तीसरे स्थान पर है। बारिश की मार पंजाब किंग्स को भी झेलनी पड़ी है, जिसके बाद वह 17 अंक पर मौजूद है। वहीं, अब 16 अंकों के साथ अंक तालिका में मुंबई इंडियंस (MI vs DC) चौथे स्थान पर पहुंच गई है। एमआई ने इस सीजन अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 8 जीत के साथ उनके 16 अंक हो गए हैं तो इस दौरान उन्हें 5 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है।

ये टीमें हुईं बाहर
इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। वह फिलहाल 6 अंकों के साथ 10वें पायदान पर मौजूद हैं तो राजस्थान रॉयल्स 8 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर स्थित है। राजस्थान ने इस सीजन के अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। जबकि पिछले सीजन की उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 में 9 अंक के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है तो ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 10 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं। गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंक के साथ छठे नंबर पर बनी हुई है तो दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) 13 अंक के साथ पांचवें पायदान प पर मौजूद है।
दूसरे हाफ में बिखरी दिल्ली (MI vs DC)
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) ने इस सीजन की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की थी। अक्षर की अगुवाई में डीसी ने शुरुआती चार मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, लेकिन मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के हाथों पहला मुकाबला गंवाने के बाद डीसी पूरी तरह से जीत की पटरी से उतर गई। आलम यह है कि एक समय टॉप 2 में फिनिश करती दिख रही डीसी (MI vs DC) अब प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो चुकी है। इस सीजन डीसी की सबसे बड़ी कमजोरी उनका बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग रहा, जिसके चलते उन्हें कई क्लोज मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- मुंबई इ़डियंस को ऋषभ पंत से भी महंगा पड़ा ये खिलाड़ी, 1 मैच के 2.5 करोड़ रुपये कर रहा है चार्ज
Tagged:
mi vs dc IPL 2025 IPL 2025 Points Table