MI vs DC Dream11 Prediction in Hindi, 20th Match, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

Published - 06 Apr 2024, 05:53 PM

MI vs DC Dream11 Prediction in Hindi, 20th Match, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अप...

MI vs DC Dream11 Prediction in Hindi, 20th Match, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

MI vs DC IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच MI vs DC
दिनांक 7 अप्रैल 2024
समय 03:30 PM IST
मैदान Wankhede Stadium, Mumbai
लाइव स्कोर cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

MI vs DC IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की शुरुआत टूर्नामेंट में काफी खराब रही है वह लगातार तीन मुकाबले हारकर अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है।

हार्दिक पांड्या की खराब फार्म भी मुंबई इंडियंस के लिए चिंता का विषय है। हालांकि पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आकाश मधवाल को मौका दिया गया और इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए है। मुंबई इंडियंस इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के इरादे से उतरेगी।

दिल्ली कैपिटल्स का पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स को 106 रन से करारी हार खेलने पड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स 272 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही तथा दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श का फॉर्म में लौटना काफी जरूरी है। दिल्ली कैपिटल्स अभी अंकतालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है।

MI vs DC IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 11
  • MI टीम ने जीते: 7
  • DC टीम ने जीते: 4
  • टाई/ड्रॉ: 0

MI vs DC IPL, 2024 मौसम और पिच रिपोर्ट:

Wankhede Stadium. Mumbai

  • आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
  • Wankhede Stadium, Mumbai का मैदान बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। इस पिच पर औसत स्कोर भी 191 रन है। हालांकि मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

संभावित एकादश MI:

इशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस

संभावित एकादश DC:

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल

MI vs DC IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

MI

  • तिलक वर्मा (3 मैच 121 रन)
  • आकाश मधवाल (1 मैच 3 विकेट)
  • जसप्रीत बुमराह (3 मैच 3 विकेट)
  • हार्दिक पांड्या (3 मैच 69 रन 1 विकेट)
  • टिम डेविड (3 मैच 70 रन)

DC

  • ऋषभ पंत (4 मैच 152 रन)
  • डेविड वार्नर (4 मैच 148 रन)
  • ट्रिस्टन स्टब्स (4 मैच 103 रन)
  • खलील अहमद (4 मैच 6 विकेट)
  • एनरिक नॉर्टजे (4 मैच 4 विकेट)

कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:डेविड वार्नर,रोहित शर्मा,तिलक वर्मा

उपकप्तान: ऋषभ पंत,इशान किशन,आकाश मधवाल

ड्रीम 11 टीम 1:

विकेटकीपर; ऋषभ पंत,इशान किशन

बल्लेबाज:डेविड वार्नर,ट्रिस्टन स्टब्स,रोहित शर्मा,तिलक वर्मा

आल राउंडर:अक्षर पटेल

गेंदबाज: खलील अहमद,गेराल्ड कोएट्जी, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह

ड्रीम 11 टीम 2:

MI vs DC

विकेटकीपर; ऋषभ पंत,इशान किशन

बल्लेबाज:डेविड वार्नर,रोहित शर्मा,तिलक वर्मा,पृथ्वी शॉ

आल राउंडर:हार्दिक पांड्या, मिशेल मार्श

गेंदबाज: आकाश मधवाल,पीयूष चावला,एनरिक नॉर्टजे

MI vs DC IPL, 2024 महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • डेविड वार्नर मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं इन्होंने अभी तक 48 के औसत से 717 रन बनाए हैं।
  • पीयूष चावला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभी तक कुल 26 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी एक डिफरेंशियल पिक हो सकते हैं।
  • इशान किशन भी इस मैच में ग्रैंड लीग में कप्तान के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। दिल्ली के खिलाफ इन्होंने भी अच्छे रन बनाए हैं।

MI vs DC IPL, 2024 संभावित विजेता:

मुंबई इंडियंस टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करती है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Tagged:

mi vs dc MI vs DC IPL 2024 MI vs DC Dream11 Prediction in Hindi DREAM11 TEAM IPL 2024