MI vs DC: विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के लिए हो रही अक्षर पटेल की तारीफ, हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर करने की उठी मांग

author-image
Sonam Gupta
New Update
mi

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के टॉस जीतने के साथ हुई। जहां, टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने फील्डिगं करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। लड़खड़ाई हुई पारी के साथ मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है।

MI ने दिया 130 रनों का लक्ष्य

mi

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे हाईवोल्टेज मुकाबले में DC के गेंदबाजों ने MI के छक्के छुड़ा दिए। ना तो मुंबई के ओपनर्स टीम को अच्छी शुरुआत दिखा सके और ना ही मध्य क्रम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा सके। ऐसे में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 130 रनों का लक्ष्य बोर्ड पर लगाया है।

पारी के दौरान दिल्ली के स्पिनर अक्षर पटेल ने MI के होश उड़ा दिए। उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। पहले डी कॉक, फिर सूर्या और फिर उन्होंने सौरव तिवारी को पवेलियन भेजा। अब सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की खूब तारीफ हो रही है। वहीं ट्विटर पर फैंस हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर करने की मांग करते दिख रहे हैं। असल में मैच में हार्दिक 18 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए।

सोशल मीडिया पर छाए अक्षर पटेल

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव दिल्ली कैपिटल्स