MI vs CSK: आईपीएल 2023 के रोमांच का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के लगभग दस मुकाबले खेले जा चुके हैं और 12वां मैच शनिवार की रात को खेला जाना है। जिसमें दर्शकों को आईपीएल के इतिहास की दो सफ़ल टीमों की टक्कर देखने को मिलने वाली है। 7 अप्रैल की शाम को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ये दिलचस्प मुकाबला खेले जाने वाला है। ऐसे में जानते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम का हाल क्या होगा और पिच किसका देगी साथ?
MI vs CSK: किसका होगा पलड़ा भारी?
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच कई दिलचस्प और रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। ये दोनों टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं तो मैच में अक्सर बराबरी की टक्कर देखने को मिली है। ये दोनों ही आईपीएल की सफल टीमें हैं। 15 आईपीएल खिताबों में से जहां चार सीएसके के नाम हैं तो पांच एमआई ने जीते हैं।
वहीं, इन दोनों के बीच अब तक 36 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें पलड़ा हमेशा रोहित शर्मा की पलटन का भारी रहा है। क्योंकि मुंबई ने 21 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि धोनी की येलो आर्मी 15 मुकाबलों पर ही कब्जा कर सकी है। हालांकि, आईपीएल 2023 में मुंबई ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है। दूसरी ओर पहला मैच गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त देने के बाद सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में शानदार कमबैक किया है।
यह भी पढ़ें: धोनी जैसे बाल, भाले की तरह फेंकता गेंद, कौन है KKR का मिस्ट्री बॉय जो डेब्यू मैच में ही बन गया स्टार
MI vs CSK: पिच रिपोर्ट
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले जाने वाले मैच का गवाह बनने जा रहा है। एमआई के होम ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमंचक भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। वहीं, बात की जाए इस स्टेडियम की पिच की तो ये बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद साबित हुई है। यहां खेले गए मुकाबले ज्यादातर हाई स्कोरिंग रहा है।
इस पिच पर छक्के-चौकों की जमकर बरसात होती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में वानखेड़े का उच्च स्कोर 240/3 रहा है। इसकी सपाट पिच पर गेंदबाज़ों के लिए कोई मदद नहीं है। इसके अलावा टॉस भी इधर अहम भूमिका निभाता है। क्योंकि 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 मुकाबले चेज़ करने वाली टीम के नाम रहे हैं। इसलिए टॉस विजेता कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मुंबई में खेले जाने वाले मुकाबलों में मौसम हमेशा से ही एक अहम पहलू रहता है। क्योंकि यहां के बदलते हुए मौसम से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ़ है। ऐसे में अगर 7 अप्रैल की शाम को खेले जाने वाले मैच (MI vs CSK) के दौरान मौसम की बात करें तो Accuweather.com साइट के अनुसार बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। लिहाजा, बारिश इस मैच का रोमांच खराब नहीं करेगी। हालांकि, आसमान में बादल घिरे रहने की संभावना जताई जा रही है। जबकि नमी 53 प्रतिशत रहेगी और हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा।