MI vs CSK: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK में हुई सबसे मैच विनर की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs CSK: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, CSK में हुई सबसे मैच विनर की एंट्री

रविवार को आईपीएल 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) से होने वाला है। आईपीएल की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी। चेन्नई और मुंबई की भिड़ंत को 'एल क्लासिको' भी कहा जाता है।

इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें अपनी स्थिति अंक तालिका में और मजबूत करना चाहेगी। लेकिन इस मैच (MI vs CSK) के शुरू होने से पहले दोनों कप्तानों को टॉस प्रक्रिया के लिए बुलाया गया, जिसको जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

MI vs CSK: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी

  • 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच मैच होने वाला है। वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम को इस मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाम साढ़े सात बजे मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी।
  • लेकिन इससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जोकि मुंबई के पलड़े में जाकर गिरा। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी के लिए विपक्षी टीम को न्योता दिया।
  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। वह इकलौते ऐसे कप्तान हैं जो सीएसके को 13 मुकाबलों में मात दे चुके हैं। हालांकि, बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन इस टीम के सामने शानदार है।

क्या कह रहे हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड्स?

  • चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 36 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान एमआई की 20 मैच में जीत हुई, जबकि सीएसके 16 मैच ही जीत सकी।
  • वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम ने MI vs CSK मैच की मेजबानी 12 बार की है। इसमें से सात मैच में मुंबई ने अपने नाम किए और सुपर किंग्स पांच मैच ही जीत पाई। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को होने वाले इस मैच में कौन-सी टीम बाजी मारती है।

MI vs CSK: ऐसी दिख रही है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स में मतीश पथिराना की वापसी हुई है, उन्होंने महीश तीक्ष्णा को रिप्लेस किया है।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 ( Mumbai Indians Playing XI): ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 ( Chennai Super Kings Playing XI): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरियल मिचेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, समीर रिज़वी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni Rohit Sharma MI vs CSK IPL 2024