अर्जुन तेंदुलकर की एंट्री तय! तो मैच विनर होगा बाहर, CSK के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं रोहित

author-image
Lokesh Sharma
New Update
MI vs KKR Mumbai Indians playing XI: केकेआर के खिलाफ अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे हिटमैन

MI vs CSK: MI Playing XI:आईपीएल 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंंग्स के बीच शनिवार यानी 8 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आईपीएल की दोनों धुरंधर टीमें एक दूसरे का लौहा लेने के लिए स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है। इससे पहले सीएसके की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रनों से करारी मात दी थी।

लेकिन, हिटमैन एंड कम्पनी अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ आगाज नहीं कर सकी।  मुंबई की टीम को आरसीबी ने 8 विकेट से शर्मनाक हार थमाई थी। इस हार के बाद रोहित शर्मा अपना अगला मुकाबला हारने के बिल्कुल भी मूड़ में नजर नहीं आ रहे है। ऐसे में हिटमैन इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI कॉम्बिनेशन (MI Playing XI) के साथ मैदान पर उतर सकते है। चलिए जानते है सीएसके के खिलाफ मुबई की प्लेइंग के बारे में इस लेख के जरिए।

MI Playing XI: ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव नहीं

publive-image

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स ने होने वाला है। इस मैच में आईपीएल की दोनों धाकड़ टीमे एक-दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए एक बार फिर से बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को खेलने का मौका दे सकते है। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ मैच में कुछ खास प्रदर्शन नही कर सके थे। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी सीएसके के खिलाफ ओपनिंग की कमान संभालने वाले है और अपना रौंद्र रूप भी दिखा सकते है।

MI Playing XI: सूर्या के अलावा इन खिलाड़ियों को मिलेगी मधयक्रम की जिम्मेदारी

publive-image

इस टीम का मध्यक्रम बेहद मजबूत है। इस टीम के मध्यक्रम का एक-एक खिलाड़ी अपने दम पर मुकाबला जीतने की  काबिलियत रखता है। हालांकि, पिछले मुकाबले में मध्यक्रम बहुत बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपनी पुरानी फॉर्म के जरिए विस्फोट करने के लिए तैयार है। वह पहले पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आने वाले है।

वहीं दूसरे पायदान पर पर कैमरोन ग्रीन के बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते है। इसके साथ ही तीसरे पायदान पर तिलक वर्मा और चौथे पायदान पर बदलाव करते हुए हिटमैन टिम डेविड के जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दे सकते है। इसके अलावा पिछले मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाने वाले नेहाल बढ़ेरा को पंाचवे पायदन पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते है।

MI Playing XI: अर्जुन तेंदुलकर को मिल सकता है गेंदबाजी में मौका

publive-image

आरसीबी के खिलाफ इस टीम का गेंदबाजी क्रम बुरी तरह से नाकाम साबित हुआ। मुंबई के सभी तेज गेदंबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस के आगे घुटने टेंकते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में जेसन बेरनड्रोफ की सबसे ज्यादा धुनाई हुई थी। इसके अलावा आर्चर की सही से खबर ली थी। लेकिन, इस मैच में गेंदबाजी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस टीम के तेज गेंदबाज जेसन बरनड्रॉफ की जगह तेज गेंदबाज डुअन येनसेन को मौका दिया जा सकता है। वहीं इसके अलावा ऋतिक शौकीन, आर्चर और अरशद खान की जगह अर्जुन तेदुलकर को मिल सकती है।

MI Playing XI: मुंबई की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेदुलकर

Rohit Sharma MI vs CSK IPL 2023 MI Playing XI