MI vs CSK: मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार, धोनी की बदौलत चेन्नई ने 3 विकेट से हासिल की दूसरी जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Chennai Super Kings won by 3 wickets vs MI

IPL 2022 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टॉस जीतकर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी का फैसला करते हुए कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का न्योता दिया. फैसले के मुताबिक पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) बेहद खराब शुरूआत के बाद गिरते-पड़ते 153 रन बना सकी. तिलक वर्मा की बदौलत जीत के लिए एमआई ने 154 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी चेन्नई ने 3 विकेट से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मुंबई इंडियंस का बुरा दौर जारी, एक बार फिर रही खराब शुरूआत

Rohit Sharma and Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच संपन्न हुए इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए और उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. पहले बल्लेबाज करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत एक बार फिर उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही है. ओपनिंग के तौर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन बिना खाता खोले ही जैसे वैसे ही पवेलियन वापस लौट गए. पहले ही ओवर में दोनों खिलाड़ी बल्ले से जूझते हुए दिखाई दिए. जिसका नतीजा ये हुआ कि दोनों ही बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके.

डेवाल्ड ब्रेविस भी आज सिर्फ 4 रन बनाकर मुकेश चौधरी की गति में फंस गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ पारी चलाने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी खासी साझेदारी भी पनप रही थी. लेकिन, इस जोड़ी पर ब्रेक लगाने में सैंटनर कामयाब रहे. उन्होंने 32 रन बनाकर खेल रहे सूर्या को पवेलियन भेजने में मदद की. यहां से तिलक और डेब्यूडेंट शौकीन के बीच अच्छी साझेदारी हुई.

वर्मा की पारी की बदौलत जीत के लिए एमआई ने दिया था 154/7 रन का लक्ष्य

Tilak Varma

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के इस हाईवोल्टेज मैच में शौकीन ने 25 रन अहम योगदान दिया. उन्होंने ये पारी उस वक्त खेली जब मुंबई इंडियंस खराब परिस्थिति से जूझ रही थी. वहीं तिलक वर्मा ने अनुभवी बल्लेबाजों को अच्छा सबक दिया. जहां हिटमैन, पोलार्ड (14) जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे वहां इस युवा बल्लेबाज ने नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेली. डेनियल सैम्स ने 5 और उनादकट ने नाबाद 19 रन बनाए. वर्मा की शानदार अर्धशतकीय परा की बदौलत एमआई सीएसके को 154 रन का सम्मानजनक लक्ष्य देने में कामयाब रही थी.

सीएसके की भी नहीं रही अच्छी शुरूआत

Ruturaj Gaikwad was out first ball

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरूआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही. पिछले मैच में जबरदस्त फॉर्म में दिखे ऋतुराज गायकवाड़ पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले गोल्डन डक का शिकार हुए. फर्स्ट डाउन मोईन अली की जगह बल्लेबाजी करने आए मिचेल सैंटनर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने मोर्चा संभाला.

दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी. लेकिन, इस पर ब्रेक जयदेव उनादकट ने लगाया. उन्होंने उथप्पा की इस पारी को 30 पर खत्म किया. यहां से मैच में एक बार फिर रोमांच आया. लेकिन, शिवम दुबे के आने से मैच का नजारा पलटा और उन्होंने कुछ बड़े शॉट लगाए. लेकिन, इससे पहले की क्रीज पर जम जाते डेनियल सैम्स ने उन्होंने 13 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया दिया.

सीएसके ने हासिल की दूसरी रोमांचक जीत, मुंबई की 7वीं हार

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले गए इस मैच में अंबाती रायडू क्रीज पर पूरी तरह से जम चुके थे और बड़े-बड़े शॉट भी लगा रहे थे. लेकिन, इससे पहले कि वो टीम को जीत के करीब तक ले जाते 40 रन की इस पारी पर डेनियल सैम्स ने ब्रेक लगा दिया और पोलार्ड को कैच देकर उथप्पा वापस लौट गए. यहां से प्रीटोरियस ने मैच में रोमांच बचाए रखा. 22 रन बनाकर वो वापस पवेलियन लौटे. लेकिन, धोनी का बल्ला चलता रहा. उन्होंने आखिर में चौका जड़कर टीम को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई. वहीं रोहित शर्मा को लगातार 7वीं शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

Rohit Sharma ravindra jadeja IPL 2022 Daniel Sams Tilak Verma MI vs CSK