MI vs CSK: रोहित-धोनी की आखिरी जंग, कौन जीतेगा EL Classico की भिड़ंत, जानिए MI vs CSK मैच की सभी जानकारी
MI vs CSK: रोहित-धोनी की आखिरी जंग, कौन जीतेगा EL Classico की भिड़ंत, जानिए MI vs CSK मैच की सभी जानकारी

आईपीएल 2024 के दो नए कप्तान हार्दिक पंड्या और ऋतुराज गायकवाड की टीमों (MI vs CSK) का आमना-सामना होने वाला है। रविवार की रात मुंबई इंडियंस गत चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती देगी। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। मुंबई ने इस मैदान पर खेले गए अपने पिछले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी।

ऐसे में ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी के लिए एमआई (MI vs CSK) को मात देने बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। साथ ही ये मैच इसीलिए भी दिलचस्प है क्योंकि संभवतः आखिरी बार रोहित शर्मा और एमएस धोनी एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे। 

MI vs CSK: वानखेड़े में मुंबई को चुनौती देना होगा मुश्किल 

  • आईपीएल 2024 की शुरुआत बैक टू बैक तीन जीत के साथ करने के बाद मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार वापसी की। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी दिल्ली कैपिटल्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ जीत का परचम लहराने में कामयाब रही।
  • इन दोनों टीमों को चुनौती मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दी थी। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।
  • जसप्रीत बुमराह गेराल्ड कोएट्ज़ी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। वहीं, बल्लेबाजी में टीम की ताकत इशान किशन, रोहित शर्मा, टिम डेविड, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे घातक बल्लेबाज होंगे।

कोलकाता को मात देने के बाद बुलंद होंगे चेन्नई के हौंसले

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। अपने होम ग्राउंड पर वह केकेआर के जीत के विजयरथ को रोकने में सफल रही थी।
  • लगातार तीन मैच जीतकर आईपीएल 2024 के अभियान का आगाज करने वाली कोलकाता की टीम को चेन्नई ने 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी। इसलिए मुंबई के सामने ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी के हौंसले काफी बुलंद होंगे।

इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे टक्कर

एमएस धोनी बनाम जसप्रीत बुमराह

  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। दोनों खिलाड़ी आईपीएल के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।
  • एमएस धोनी सीएसके (MI vs CSKMI vs CSK) के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं। मुंबई के खिलाफ वह अंत में तेजतर्रार पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल उन्हें रोकने के लिए किया जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव बनाम महीश थीकक्षणा

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने यह बता दिया है कि उनकी आईपीएल 2024 में एंट्री हो चुकी है।
  • चोटिल होने की वजह से वह शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाए थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने सीजन का अपना पहला मैच खेला और बिना खाता खोले आउट हो गए।
  • इसलिए बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और चंद ही गेंदों में मुकाबला अपनी टीम के नाम कर दिया। इसलिए मैच (MI vs CSK) में उनका विकेट जल्द से जल्द लेने के लिए ऋतुराज गायकवाड महीश थीकक्षणा को गेंदबाजी के लिए भेज सकते हैं।

रोहित शर्मा बनाम मुस्ताफिजुर रहमान

  • रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक होंगे। वह भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए हों, लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई है। लिहाजा, उन्हें आउट करने की जिम्मेदारी मुस्ताफिजुर रहमान को मिल सकती है।

MI vs CSK: ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल

  • रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। Accuweather.com की रिपोर्ट ने दावा किया है कि 14 अप्रैल को यहां बारिश होने की संभावना 10 फीसदी है।
  • वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। जबकि 65 फीसदी नमी रहेगी।
  • वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए कारगार साबित होती है। लेकिन तेज गेंदबाजों का भी इस मैदान पर जलवा देखने को मिल सकता है। वहीं, दूसरी पारी में ड्यू गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

MI vs CSK: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

  • मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।
  • चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां