MI vs CSK Highlights: 38 चौके-19 छक्के, रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम, धोनी की चतुराई के आगे MI हुआ धड़ाम
MI vs CSK Highlights: 38 चौके-19 छक्के, रोहित शर्मा का शतक नहीं आया काम, धोनी की चतुराई के आगे MI हुआ धड़ाम

MI vs CSK Highlights: रविवार 14 अप्रैल को दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और बाद में एमएस धोनी की धमाकेदार पारी की बदौलत  206 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर 70 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि इसके बावजूद मुंबई को 20 रनों से पीछे रहना पड़ा.

MI vs CSK Highlights: सीएसके-  206/4

1 से 6 ओवर|| सीएसके-48/1

  • सीएसके की ओर से अजिंक्य रहाणे ने आज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभाई, लेकिन ये जोड़ी खासा कमाल नहीं कर सकी. रहाणे 1.4 ओवर में ही ग्रेलाड कोएत्ज़ी का शिकार बने. उन्होंने 8 गेंद में 5 रनों की पारी खेली.
  • सीएसके को रहाणे ने धीमी शुरुआत दिलाई. हालांकि 5वें ओवर में गायकवाड़ ने 14 रन जोड़ कर सीएसके की वापसी कराई.

1 से 15 ओवर|| सीएसके- 149/2

  • 7.5 ओवर में 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे रचिन रवींद्र 16 गेंद में 21 रनों की पारी खेलकर चलते बने. उन्हें श्रेयस गोपाल ने अपना निशाना बनाया.
  • इसके बाद गायकवाड़ और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला और दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. 10वें ओवर में मिलकर दोनों ने 15 रन जोड़े. जबकि 14वें ओवर में दोनों ने मिलकर 22 रन बना दिए.

15 से 20 ओवर|| सीएसके- 206/4

  • 15.2 ओवर में गायकवाड़ 40 गेंद में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से 69 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने.
  • उनके आउट होने के बाद डेरिल मिचेल को बललेबाज़ी करने के लिए भेजा गया. लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाज़ी नहीं कर सके. उन्होंने धीमी बल्लेबाज़ी की और 19.2 ओवर में 14 गेंद में 17 रन बनाकर चलते बने
  • इसके बाद एमएस धोनी की ओर से धमाल की बल्लेबाज़ी देखनो को मिली. उन्होंने आखिरी ओवर में हैट्रिक छक्का लगाया और सीएसके को 200 के पार पहुंचा दिया. धोनी ने 4 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए. जबकि दुबे ने 38 गेंद में 66 रनों की नाबाद पारी खेली.

MI vs CSK Highlights: एमआई – 186/6

1 से 6 ओवर|| एमआई – 63/0

  • मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 25 गेंद में 42 रन बना लिए थे,. जबकि ईशान किशन 11 गेंद में 21 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
  • चौथे ओवर में दोनों ने मिलकर 13 रन बनाए तो वहीं 5वें ओवर में रोहित और ईशान ने मिलकर 15 रन जोड़े.

7 से 15 ओवर|| एमआई-132/3

  • 7.1 ओवर में मथीशा पथीराना ने मुंबई को पहला झटका दिया. उन्होंने 15 गेंद में 23 रनों की पारी खेली.
  • मुस्ताफीज़ुर ने मुंबई को दूसरा झटका दिया. इस बार उन्होंने सूर्यकुमार यादव को आउट किया. वे गोल्डेन डक का शिकार हुए.
  • 13.5 ओवर में पथिराना ने तिलक वर्मा को आउट कर दिया. उन्होंने 20 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.

15 से 20 ओवर|| एमआई- 186/6

  • तुषार देश पांडे ने बड़ी मछली फंसाई. इस बार उन्होंने हार्दिक पंड्या को अपना शिकार बना लिया. हार्दिक 6 गेंद में 2 रन बनाकर चलते बने.
  • फीनिशर बल्लेबाज़ टिम डेविड खासा कमाल नहीं कर सके. उन्हें मुस्ताफीज़ुर रहमान ने आउट कर दिया. उन्होंने 5 गेंद में 13 रनों की पारी खेली.
  • 17.3 ओवर में रोमारियो शेफर्ड भी मुंबई को निराश कर आउट हुए. उन्होंने 2 गेंद में 1 रनों की पारी खेली.
  • रोहित शर्मा ने अंत तक खड़े होकर शतकीय पारी खेली, लेकिन वे मंबई को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 63 गेंद में 105 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें: जीत की पटरी पर लौटना चाहती है पंजाब किंग्स, तो इन 3 नामी खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, नहीं तो मलती रह जाएगी हाथ