एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई की प्लेइंग-XI से सबसे बड़ा मैच विनर बाहर, तो चेन्नई ने किए 2 बदलाव

author-image
Mohit Kumar
New Update
MI vs CSK: एमएस धोनी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग का 1000वां मुकाबला आज यानि 8 अप्रैल 2023 को खेला जाने वाला है। इस ऐतिहासिक मैच के लिए लीग के इतिहास की 2 सबसे सफल टीम यानि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के सामने होने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनने वाला है।

जहां अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस की प्रक्रिया के लिए आए थे, जहां टॉस का सिक्का उछलकर मेहमान कप्तान एमएस धोनी के पक्ष में गिरा और इसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय समय के अनुसार इस मैच की शुरुआत ठीक 7:30 बजे से हो जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी चेन्नई

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रमश: 5 और 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। ऐसे में 1000वें मुकाबले के लिए इन दोनों टीमों की भिड़ंत से अच्छा और कोई मौका नहीं हो सकता था। हालांकि आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। 2 में से 1 मैच जीतकर फिलहाल चेन्नई 6वें और अपना पहला मैच हारकर मुंबई इंडियंस 9वें पायदान पर टिकी हुई है। ऐसे में अब दोनों ही टीमें जीत के साथ अपने कारवां को आगे बढ़ाना चाहेंगी।

वहीं इस मैच की प्लेइंग एलेवन से मुंबई ने जोफ्रा आर्चर को बाहर कर दिया है। दूसरी ओर चेन्नई के खेमे से बेन स्टोक्स और मोइन अली इस मैच का हिस्सा नहीं होने वाले है।

MI vs CSK हेड टू हेड

IPL 2019 Final, MI vs CSK: It's all about pacers in Hyderabad, says Anil Kumble | Sports News,The Indian Express

मुंबई और चेन्नई के बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, साल 2010 का फाइनल और 2019 का फाइनल आज भी फैंस की यादों में ताजा है। आईपीएल के इतिहास में अबतक मुंबई और चेन्नई (MI vs CSK) का सामना 34 बार हुआ है जिसमें से 20 बार मुंबई तो 14 बार चेन्नई ने बाजी मारी है। बीते 6 मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शनिवार को वानखेड़े में कौन सी टीम बाजी मारती है।

MI vs CSK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवन

MI vs CSK Live Score, IPL 2023: Rohit vs Dhoni as Mumbai Indians aim to bounce back vs Chennai Super Kings | Hindustan Times

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ेंसंजू सैमसन बने ‘सुपर-मैन’, हवा में 5 सेकंड तक उड़कर एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

MI vs CSK MI vs CSK 2023