IPL 2025: आईपीएल 2024 का रोमांच इस समय अपने चरम पर है. इस बीच क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. आपको बता दें कि अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से पहले दिसंबर में मेगा ऑक्शन होगा. मेगा ऑक्शन के तहत सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम से सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं.
लेकिन सभी फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है. फ्रेंचाइजी कुल 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने कि मांग राखी है .
ऐसे में इस मामले को लेकर फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच जल्द बैठक होने वाली है, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. अगर बीसीसीआई टीमों की 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मांग मान ली जाती है, तो सोशल मीडिया मजबूत फैन बेस वाली मुंबई इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमें किन 8 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी? आइए आपको बताए
IPL 2025 में बड़ा बदलाव संभव
मुंबई इंडियंस -
- अगर हम पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडिया की बात करें तो टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025)से 8 खिलाड़ियों रिटेन करेगी.
- इनमें हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रित बुमराह, रोहित शर्मा, टीम डेविड, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोट्ज़ी और रोमारियो शेरफर्ड का नाम शामिल हैं.
- बाकी ईशान किशन को मुंबई रिलीज कर सकती है. आपको बता दें कि मुंबई इंडियन ने इस साल हार्दिक को 15 करोड़ रुपये में कप्तान के तौर पर खरीदा है.
- ऐसे में उन्हें रिलीज करना नहीं चाहेगी, ये तय है कि रोहित, बुमराह और सूर्या भी बरकरार रहेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स
- मुंबई इंडिया के बाद उन 8 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, जिन्हें आईपीएल 2023 की विजेता सीएसके आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिटेन करेगी.
- इनमें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर, अजिंक्य रहाणे, महिषा पथियारन, समीर रिजवी, रहमान और रवींद्र शामिल को बरकरार रखा जाएगा.
- वह एमएस धोनी को रिलीज कर सकती हैं. आपको बता दें कि यह धोनी का आईपीएल में आखिरी साल माना जा रहा है.
- इसके कई संकेत मिल रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ा संकेत माही का हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देना है. ऐसे में टीम शायद ही उन्हें रिटेन करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु
- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा अगर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो आरसीबी आईपीएल 2025 (IPL 2025)से पहले 8 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी
- इनमें विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, आकाश के नाम शामिल हैं। दीप और विशक विजय कुमार.
- अगर दिनेश कार्तिक संन्यास नहीं लेते हैं तो उन्हें रिटेन भी किया जा सकता है. देखना यह होगा कि टीम उनकी जगह किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगी
ये भी पढ़ें : RCB की हार से निराश विराट कोहली ने लिया बड़ा फैसला, ऑर्डर देकर तोड़ी ये बड़ी कसम, VIDEO हुआ वायरल