आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियस (MI Playing XI) अपनी आगाजी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ खेलनी वाली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में एमआई की टीम 6वीं बार खिताब जीतने के इरादे लेकर आरसीबी के खिलाफ 2 अप्रैल को बैंगलोर के घर में उतरेगी। यूं तो 16वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस को बड़े झटके लगे हैं, जिनकी कमी खलने रोहित शर्मा को खल सकती है।
लेकिन, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी एमआई ने अपने साथ जोड़ा है तो, टीम तो खिताबी जीत दर्ज कराने में अपम भूमिका निभा सकते हैं। पहले मैच में हिटमैन जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतिम ग्यारह का चयन करना होगा, जो कप्तान के मकसद में खरे उतर सकें। ऐसे में आरसीबी के खिलाफ क्या हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-इलेवन आइये जानते हैं।
MI Playing XI: रोहित के साथ यह युवा खिलाड़ी कर सकता है शुरूआत
इस बार मुंबई इंडियस की टीम की ओपनिंग की शुरूआत पिछले साल की तरह क्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किसन करने वाले है। 2022 का आईपीएल सीजन इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ था। हालांकि, इस साल दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। दोनों ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबतोड़ बल्लेबाजी की है। इसी के साथ ही यह सीजम रोहित और ईशान के लिए कमाल का साबित हो सकते है। सलामी जोड़ी एक बार फिर से कप जीतने में टीम की मदद करने वाली है।
MI Playing XI: सूर्या के साथ इन खिलाड़ियों पर होगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी
मुंबई की फ्रेन्चाइजी ने इस साल कैमरून ग्रीन पर मोटा दावं खेला है। वह बल्ले और गेंद दोनो से ही कमाल कर सकते है। ग्रीन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में नंबर-1 पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है। उनका टीम में खेलना पक्का माना जा रहा है। वहीं नबर -2 के पायदान पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आने वाले है। उनका बल्ला चला तो समझो जीत बिल्कुल तय ही माने जाती है। वहीं उनके अलावा नंबर 4 पर तिलक वर्मा और 6 पर विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले है।
MI Playing XI: बुमराह की गैरमौजूदगी में आर्चर के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान
मुंबई इंडियंस की टीम इस बार गेंदबाजी के पक्ष में कमजोर नजर आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने से टीम को एक बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है। वहीं उनकी गैर मौजूदगी में इस बार इग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जोफरा आर्चर टीम को गेंदबाजी के पक्ष में लीड़ करने वाले है। वहीं उनके साथ रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरनडॉर्फ़ को मिलना तय है।
MI Playing XI: मुंबई की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, कुमार कार्तिकेय, जोफ़्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ़
Watch: style="font-weight: 600;">IPL 2023: RCB vs MI Match 5 Confirmed Playing 11 for both Teams