MI New York: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग 2023 (MLC 2023) क्रिकेट के छठे मैच में लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ (Los Angeles Knight Riders vs MI New York) खेले गए इस मुकाबले में उनके गेंदबाजों के सामने लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे और टीम इस सीजन के सबसे न्यूनतम स्कोर पर ऑलआउट होते हुए एक करारी हार का शिकार बनी. आईए इस मैच पर एक नजर डालते हैं.
MLC 2023: MI New York ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी
एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम डेविड के 21 गेंदों पर 4 छ्क्कों और 4 चौकों की सहायता से बनाए नाबाद 48 रन और निकोलस पूरन के 38 रनों की बदौलत एमआई ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. नाईट राइडर्स के लिए अली खान, कॉर्ने ड्राई और एडम जांपा ने 2-2 विकेट लिए. 1 विकेट ल्युकी फर्ग्युसन को मिला.
MLC 2023: MI New York की खतरनाक गेंदबाजी के सामने ढह गई नाइट राइडर्स
155 के स्कोर को बचाने के लिए उतरी एमआई न्यूयॉर्क के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. सभी गेंदबाजों के शानदार प्रयास का ही नतीजा था कि 156 के स्कोर को हासिल करने उतरी लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स की टीम 13.5 ओवरों में सिर्फ 50 रन पर सिमट गई और 105 रन से बड़ी हार को गली लगा बैठी. एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबादा, किरोन पोलार्ड, एहसान आदिल और केंजिगे सभी ने 2-2 विकेट लिए.
MLC 2023: उनमुक्त चंद ने बनाए आधे से ज्यादा रन
अवसर न मिलने के कारण भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेल रहे उन्मुक्त चंद मेजर लीग क्रिकेट में लांस एंजिल्स नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे. एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) के खिलाफ हुए मैच में इस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए जो कुल स्कोर के आधे से एक ज्यादा था. इनके बाद कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुँच सका. दूसरे टॉप स्कोरर एडम जांपा रहे जिन्होंने नाबाद 6 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने जुगाड़ से आयरलैंड दौरे पर क्रुणाल पांड्या की करवाई एंट्री, इस खिलाड़ी को बनाया बलि का बकरा