MI vs DC: निकोलस पूरन की आंधी के आगे कैपिटल्स की उडी धज्जियां, मुंबई ने दिल्ली को रौंदकर जीता फाइनल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MI vs DC: निकोलस पूरन की आंधी के आगे कैपिटल्स की उडी धज्जियां, मुंबई ने दिल्ली को रौंदकर जीता फाइनल

17 फरवरी को दुबई में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी20 2024 का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस एमिरेटस और दुबई कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच भिड़त हुई। टॉस जीतकर टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मुंबई टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 163 रन ही जड़ सकी, जिसके चलते उसको खिताबी मुकाबले (MI vs DC) में 45 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

MI vs DC: निकोलस पूरन बने दुबई के लिए काल 

MI vs DC

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई निकोलस पूरन की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस एमिरेटस टीम (MI vs DC) ने निर्धारत 20 ओवरों में 209 रन का लक्ष्य तय किया। आंद्रे फ्लेचर और निकोलस पूरन की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम ने यह स्कोर बनाया। आंद्रे फ्लेचर ने 53 रन और निकोलस पूरन ने 57 रन बनाए। मोहम्मद वसीम के बल्ले से 43 रन निकले, जबकि कुसल परेरा 38 रन बनाकर आउट हुए। किरोन पोलार्ड 9 रन पर नाबाद रहें। दुबई कैपिटल्स के गेंदबाज ओली स्टोन, सिकंदर रजा और जाहीर खान ने एक-एक विकेट झटकाई।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MI vs DC: मुंबई ने दूसरी बार जीता ILT20 का खिताब 

MI vs DC

जवाबी पारी में दुबई कैपिटल्स (MI vs DC) 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी और 45 रन से मुकाबला हार गई। इस तरह मुंबई इंडियंस एमिरेटस दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय लीग टी20 का खिताब अपनी नाम करने में कामयाब रही। सलामी बल्लेबाज लॉय डुप्लॉय डक आउट हुए। टॉम बैंटन के बल्ले से 35 रन निकलें।

सैम बिलिंगस 40 रन ही जड़ सके। जेसन होल्डर ने 24 रन की पारी खेली। इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। एमआई एमिरेटस के लिए ट्रेंट बोल्ट और विजयकांत व्यासकांत ने दो-दो विकेट झटकाई। अकील हुसैन, मोहम्मद रोहिद और वकार सलामखिल ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Kieron pollard Rovman Powell mi vs dc ilt20 2024