IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां को शुरू कर दिया है. पांच बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस आगामी सीज़न में कई बड़े बदलाव के साथ उतरेगी. मैनेजमेंट ने इस बार अपनी कप्तानी में भी बदलाव किया और उन्होंने रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या को गुजरात से ट्रेड कर मुंबई का कप्तान बना दिया था, जिसके बाद एमआई का एक तबका काफी उदास भी दिखा था. वहीं अब मुंबई ने अपने खेमे में एक और चैंपियन खिलाड़ी जडेजा को अपने दल में शामिल कर के सभी को चौंका दिया है.
IPL 2024 से पहले एमआई में बड़ा बदलाव
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले दुबई में इंटरनेशल लीग टी-20 का आयोजन किया जाएगा, जिसका पहला मुकाबला 19 जनवरी से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए एमआई अमीरात ने अपने दल में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में बतौर बल्लेबाज़ी कोच टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja)को नियुक्त किया है. इसके अलावा टीम ने मिचेल मैक्लेघन को गेंदबाज़ी कोच, जबकि हेड कोच रॉबिन सिंह को बनाया है, जिनके पास अच्छा खासा अनुभव है.
हाल ही में किया प्रभावित
अजय जडेजा हाल ही में भारत में हुए विश्व कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हिस्सा बने थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बतौर मेंटर अफगान के लिए अहम भूमिका निभाई. उनके कार्यकाल में अफगान ने पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीम का धराशायी करते हुए इतिहास रच दिया. अब वे दुनिया की लीग क्रिकेट में भी कोचिंग पैनल का अहम हिस्सा हो रहे हैं. बता दें कि इंटरनेशल लीग टी-20 में एमआई अमीरात अपने अभियान की शुरुआत 21 जनवरी से करेगी, जहां उसका सामना गल्फ जायंट्स के साथ होगा.
अजय जडेजा के करियर पर एक नज़र
साल 1992 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजय जडेजा ने भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत के साथ 576 रन बनाए हैं. इसके अलावा 196 वनडे मैच में उन्होंने 37.47 की औसत के साथ 5359 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 6 शतक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: 30 चौके-8 छक्के, रोहित-गिल ने कटाई नाक, तो शिवम दुबे ने बचाई लाज, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से दी मात
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन के लिए काल बना ये विकेटकीपर, एक झटके में तीनों को कर डाला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर